Tuesday, May 30, 2023
-->
section 144 applied in haryana ambala for security of rafale fighter aircrafts rkdsnt

राफेल लड़ाकू विमान की सुरक्षा के मद्देनजर अंबाला में धारा 144 लागू

  • Updated on 7/28/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप के 5 जहाज फ्रांस से भारत पहुंच गए हैं। राफेल विमान सोमवार को फ्रांस से भारत के लिये रवाना हुए थे। इन विमानों को अंबाला वायुसेना स्टेशन में रखा जाएगा। इसके मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अंबाला वायुसेना स्टेशन के आसपास धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है। 

दिवाला संशोधन अध्यादेश के खिलाफ याचिका, कोर्ट ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत को यह लड़ाकू विमान ऐसे समय में मिले हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में सीमा के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है। 

हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को संभालनी चाहिए कांग्रेस की कमान

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने विमानों के फ्रांस से उड़ान भरने से पहले भारतीय वायुसेना के पायलटों से बातचीत की। पेरिस में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया,‘‘यात्रा मंगलमय हो: फ्रांस में भारतीय राजदूत ने राफेल के भारतीय पायलटों से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्हें सुरक्षित भारत पहुंचने के लिये शुभकामनाएं भी दीं।‘‘ 

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने राम मंदिर की मूर्तियों को लेकर दिए खास सुझाव

इन पांच राफेल लड़ाकू विमानों को बुधवार दोपहर वायुसेना में शामिल किये जाने की उम्मीद है। हालांकि, वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन्हें बल में शामिल करने को लेकर औपचारिक समारोह का आयोजन अगस्त के मध्य में किया जाएगा।   

भाजपा नेता ने अच्छी बारिश के लिए की गधे की सवारी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.