Tuesday, Oct 03, 2023
-->
see-different-art-forms-of-goddess-at-iic

आईआईसी में देखें देवियों के विभिन्न कला रूप

  • Updated on 12/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कालीघाट, मधुबनी, असम, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, कर्नाटक समेत देश के विभिन्न हिस्सों और आदिवासी कलाओं से देवी के विभिन्न रूपों को एक साथ लाकर माटी आर्ट संस्था ने दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थित कमलादेवी कॉम्प्लेक्स में एक प्रदर्शनी देवी का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी में पूरे देश की विभिन्न समुदायों की आस्था का प्रतीक देवी रूपों की 50 पेंटिंग्स लगी हैं।

दिल्ली वालों की पहली पसंद है डीटीसी बस : शोध

कमलादेवी काम्प्लेक्स में 29 दिसम्बर तक लगी रहेगी देवी प्रदर्शनी
साथ ही प्रदर्शनी में 40 लकड़ी से बने स्कल्प्चर हैं। यहां लगे बंगाल पटचित्र पर मनसा मंगल और चंडी मंगल की पूरी कहानी अंकित है। राजा रवि वर्मा द्वारा बनाए गए लक्ष्मी और सरस्वती के पोस्टर पेंटिंग्स को भी आप यहां देख सकते हैं। इस प्रदर्शनी को डॉ. सीमा भल्ला ने क्यूरेट किया है। प्रदर्शनी के बारे में मार्टी आर्ट की सदस्य ने बताया कि देश में महिलाओं को लंबे समय से देवी माना जाता रहा है। दूसरा सनातन परम्परा में हम कुल देवी, दुर्गा देवी, काली समेत कई देवियों की आराधना करते हैं।

सेकरेड हॉर्ट कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस की तैयारियां शुरू

माता नी पछेड़ी. पिछवाई, मधुबनी कला, तारा देवी आदि रूप में देख सकते हैं कलाप्रेमी 
भारतीय सिनेमा में एक समय देवियों पर खूब फिल्में बनीं थीं। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए माटी आर्ट ने देवी के ऊपर देशभर से लिया गया जितना मटीरियल था उसको शोकेस करते हुए एक प्रदर्शनी देवी 17 दिसम्बर से शुरू की है। यह प्रदर्शनी यहां 29 दिसम्बर तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी। कुछ प्रमुख पेटिंग्स में यहां गुजरात की माता नी पछेड़ी, पिछवाई, मधुबनी कला में दुर्गा देवी, राजस्थान से जैन पिछवाई पेंटिंग्स, नॉर्थ ईस्ट से काली देवी का रूप तारा की पेटिंग, पुरानी फिल्मों, धारावाहिक के लॉबी कार्ड्स आदि।

comments

.
.
.
.
.