Monday, Oct 02, 2023
-->
see-here-what-parthiv-patel-says-about-ms-dhoni

पार्थिव पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा...

  • Updated on 6/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई विकेटकीपरों ने बयान दिए जिसमें से दिनेश कार्तिक ने हाल ही में एक बयान दिया था कि 'जब धोनी टीम इंडिया में फिट हो गए तो उन्होंने सोचा था कि अब क्रिकेट से संयास ले लूं या फिर विकेट कीपिंग छोड़ दूं।' इसके बाद से यह भी कहा जाने लगा कि भारतीय टीम में धोनी के आ जाने से बाद से इस समय के विकेट कीपर बल्लेबाजों के करियर खत्म हो गए है। 

इन विकेटकीपरों के बारे में कहा जाने लगा कि ये विकेटकीपर गलत दौर में क्रिकेट में आ गए। लेकिन एक और विकेट कीपर पार्थिव पटेल इस बात को नहीं मानते हैं।  ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पार्थिव पटेल ने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि, मुझे ऐसा नहीं लगता है। आज ज्यादातर लोग ऐसा बोल रहे हैं। लेकिन ये हमारे खराब प्रदर्शन के चलते हुआ।

शादी के छह महीने बाद अब जाकर साथ रह पाएंगे विराट-अनुष्का,इस देश में करेंगे रोमांस

अगर हमने खराब प्रदर्शन कर धोनी को मौका नहीं दिया होता तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। हम अपने टीम से बाहर होने के लिए खुद जिम्मेदार हैं। अगर हमने अपने मौके का सही तरह से फायदा उठाया होता तो धोनी आज टीम में नहीं  होते।

इसके बाद पार्थिव ने अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया कि कैसे वह 12-13 किमी तक बैग टांगकर साइकिल से स्कूल जाया करते थे और वो भी क्रिकेट किट के साथ। स्कूल के बाद पार्थिव क्रिकेट कोचिंग भी जाते थे और उसके बाद शाम को ट्यूशन से आने के बाद घर जाते थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.