Friday, Sep 29, 2023
-->
See the historical buildings of Nizamuddin in the exhibition at IIC

आईआईसी में लगी प्रदर्शनी में देखें निजामुद्दीन की ऐतिहासिक इमारतें

  • Updated on 3/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूनेस्को द्वारा 2021 में सांस्कृतिक विरासत संरक्षण का एशिया प्रशांत पुरस्कार प्राप्त कर चुकी निजामुद्दीन बस्ती में हुमायूं का मकबरा, सुंदर नर्सरी, बताशेवाला मकबरा, उद्यान परिसर, दरबारी कवि रहीन का मकबरा, अजीमगंज सराय(पुराना किला), नीला गुंबद समेत 20 से अधिक ऐतिहासिक इमारतें हैं। जिनका संरक्षण आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, दिल्ली शहरी विरासत फाउंडेशन, दरगाह समिति, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम व निजामुद्दीन बस्ती निवासी समूहों के साथ साझेदारी में शुरू किया गया था।

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के टर्म-1 नतीजे घोषित किए

21 पेंटिंग्स को लगाया गया है प्रदर्शनी में 
इस संरक्षण के काम को पानी और रंगों के संयोजन से बनाई गई पेटिंग्स के जरिए इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के एनेक्सी गैलरी में प्रदर्शित किया जा रहा है। यहां डॉ. हिमनीश दास द्वारा बनाई गई 21 पेंटिंग्स को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर और आईआईसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 मार्च को आईआईसी निदेशक केएन श्रीवास्तव ने किया। प्रदर्शनी के बारे में आगा खान ट्रस्ट में रिसर्च असिस्टेंट श्रेया ने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 मार्च तक अवलोकन के लिए खुली हैं।

एनईपी के तहत भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम का एक्शनप्लान बनाएगी उच्च स्तरीय समितिः चामू कृष्णा

15 मार्च तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे कला प्रेमी 
9 मार्च से यहां अच्छी संख्या में दर्शक देखने आ रहे हैं। प्रदर्शनी को भारत में जन्में और लंदन में आर्किटेक्ट व आर्टिस्ट हिमनीश दास ने क्यूरेट किया है। जिसमें अलग-अलग पेंटिंग्स में यह बताया गया है कि ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण से पहले वह कैसी दिखती थी। संरक्षण के बाद ऐतिहासिक इमारत की सुंदरता किनती बढ़ी यह दर्शक प्रदर्शनी में देख सकते हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.