Friday, Sep 29, 2023
-->
selection process for post of lic new chairman will start soon amid adani issue by govt

अडानी प्रकरण के बीच LIC के नए चेयरमैन पद के लिए चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

  • Updated on 3/19/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने बीमा कंपनी एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के चार प्रबंध निदेशकों में से चेयरमैन का चयन किया जाएगा। अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे तो ब्यूरो अगले सप्ताह के अंत तक इस पद के लिए साक्षात्कार आयोजित कर सकता है।

PMO का अफसर बनकर आए गुजरात के ठग किरन पटेल को न्यायिक हिरासत में भेजा

सूत्रों ने बताया कि एफएसआईबी संसद के बजट सत्र के बीच सदस्यों की उपस्थिति को देखते हुए इसी सप्ताह चयन कर सकता है। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी। गौर करने वाली बात है कि चार में से एक प्रबंध निदेशक बीसी पटनायक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर सरकार पहले से ही तबलेश पांडे को नियुक्त कर चुकी है। एलआईसी के प्रबंध निदेशक एमआर कुमार का 13 मार्च, 2023 को कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती एलआईसी के कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। दावेदारों में अन्य प्रबंध निदेशक- मिनी आइप और एम जगन्नाथ हैं।

यस बैंक की संपत्तियों के हस्तांतरण मामले में अदालत ने केंद्र, RBI से जवाब मांगा

चेयरमैन पद पर चयनित नहीं होने की स्थिति में मोहंती इसी साल जून में सेवानिवृत्त होंगे जबकि आइप अगस्त में सेवानिवृत्त होंगी। हालांकि एलआईसी का चेयरमैन 62 साल की आयु में सेवानिवतृत्त होता है। सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मी) विनियम, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को 62 वर्ष तक बढ़ा दिया।

क्षेत्रीय दल 2024 में भाजपा को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे : अखिलेश यादव

  •  

नियमों में किए गए बदलावों को भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) संशोधन नियम, 2021 कहा जाता है। गौर करने वाली बात है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कुछ अपवादों को छोड़कर, अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष है। छह सदस्यीय एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं।

मोदी सरकार ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के IPO को दी मंजूरी

 

 

comments

.
.
.
.
.