Saturday, Mar 25, 2023
-->
seminar-on-women-safety-and-empowerment-at-ddu-college

डीडीयू कॉलेज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर संगोष्ठी

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय संबद्ध दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के एनसीवेब केंद्र और दिल्ली पुलिस के द्वारका डिस्ट्रिक के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय 'महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण ' था। कार्यक्रम में द्वारका डिस्ट्रिक्ट की सब इंस्पेक्टर ज्योति, हेड कांस्टेबल सुनीता और कांस्टेबल श्वेता उपस्थित रहीं। 

छात्राओं को सजग, आत्मनिर्भर व स्वाभिमानी होने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर ज्योति ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने, स्वाभिमान से जीने, सुरक्षित रहने और स्वयं के साथ साथ समाज को लेकर चलने की बात कही। अनेक उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को सजग, आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही समाज में महिलाओं पर होने वाले शोषणों को बताया और कहा कि लड़कियों को जुर्म सहना नहीं चाहिए, उसके लिए आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस अब पहले जैसे नहीं रही, समय के साथ उसमें भी परिवर्तन आ रहा है। बीते 2 साल में वो और अधिक संचार माध्यमों से जुड़ कर, नेटवर्क से जुड़ कर महिलाओं के लिए काम कर रहीं हैं। इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमचंद जैन, शिक्षक प्रभारी डॉ. सुनील, डॉ . अर्चिता सिंह, डॉ. प्रोमिला, डॉ. चित्रा सचदेव, डॉ. अजीत, डॉ. नेहा, डॉ. प्रगति और अन्य शिक्षक और गैर शिक्षक मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.