Saturday, Sep 30, 2023
-->
Senior Congressleader Motilal Vohra NCP leaders arrive at the residence of Arunjaitley

RIPArunJaitley: मोतीलाल वोहरा से लेकर चंद्रबाबू नायडू तक ये दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने

  • Updated on 8/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (arun jaitely) के जाने से बीजेपी सहित पूरे देश में शोक की लहर है, तो वहीं उनको श्रद्धांजलि (Tribute) देने के लिए उनके आवास पर दिग्गजों का आना लगा हुआ है। इसी क्रम में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा, एनसीपी नेता शरद पंवार और प्रफुल्ल पटेल, आर एल डी नेता अजीत सिंह और आंद्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पूर्व वित्तमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। 

वहीं UAE के दौरे पर गए हुए पीएम मोदी ने भी जेटली के परिजनों से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने पीएम मोदी को उनका दौरा रद्द करने से इनकार कर दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैने अपने एक महत्वपूर्ण दोस्त खो दिया। 

 

RIPArunJaitley: पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज निगमबोध घाट पर होगी अंतिम विदाई

इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (arun jaitely) को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस (congress) के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) और राहुल गांधी (rahul gandhi), पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (manmohan singh) शनिवार को उनके आवास पर गए। जहां परिवार के लोगों से मिलते हुए सोनिया गांधी भावुक भी हुई। 

सोनिया गांधी ने अरुण जेटली की पत्नी को लिखा पत्र, व्यक्त की अपनी संवेदनाएं

भावुक हुईं सोनिया

सोनिया गांधी ने जेटली को याद करते हुए कहा कि वे एक शानदार व्यक्तित्व के धनी थे, उम्दा वक्ता थे इससे बढ़कर अच्छे इंसान थे। उन्होंने भारतीय राजनीति के बदलते हुए अनेक ऐतिहासिक समय के गवाह रहे थे, जिस दौर में देश बदल रहा था उसमें उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। जिसको देश हमेशा याद रखेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.