Thursday, Mar 30, 2023
-->
sensex and nifty 10th nov bse nse india stock market pragnt

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स- निफ्टी ने रचा इतिहास

  • Updated on 11/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार (Share Market) शानदार बढ़त पर खुला। सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार के दौरान 361.82 अंकों की तेजी के साथ  42,959.25 के स्तर पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 12,556 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अडाणी गैस को सिटी गैस परियोजना पूरी करने के लिए मिला अतिरिक्त वक्त

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 212.75 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 42810.18 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) भी कारोबार के शुरुआती दौर में 66.10 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 12527.15 अंक पर पहुंच गया।

बाइडेन की जीत के बाद उत्साहित भारतीय उद्योग जगत, भारत-अमेरिका संबंध होंगे और मजबूत

दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 की दवा के मामले में अच्छी प्रगति होने की रिपोर्ट आने पर कारोबारी धारणा में सुधार आया है। इसके साथ ही बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह भी बना हुआ है। मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 42,959.25 अंक के शीर्ष स्तर को छूने के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 216.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 42,813.58 अंक पर पहुंच गया।  

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ वाला शेयर रहा। इसमें करीब तीन प्रतिशत की बढ़त रही। इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, एचउीएफसी बैंक, इंडस इंड बैंक और बजाज फाइनेंस में भी लाभ रहा।

दूसरी तरफ टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर मूल्यों में गिरावट रही।       इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत घटकर 41.88 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

comments

.
.
.
.
.