Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sensex and nifty 16th oct bse nse india stock market pragnt

सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

  • Updated on 10/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला। बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 208 अंकों की तेजी के साथ 39,936.61 के स्तर पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 11,727  के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

राफेल डील को लेकर निर्मला सीतारमण पर बरसे प्रशांत भूषण, कहा- झूठीं

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 320.33 अंक मजबूत होकर 40,048.74 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 86.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 11,767.10 अंक पर था।

बैंक लोन ईएमआई पर ब्याज माफी को जल्द से जल्द लागू करे सरकार : सुप्रीम कोर्ट

इन शेयरों में आई बढ़त
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर मजबूती में थे। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे। कुछ देशों में कोरोना वायरस के नये मामलों के पुन: तेजी को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच एशियाई शेयर बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी 11900 से नीचे

कल गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
गुरुवार को सेंसेक्स 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत लुढ़ककर 39,728.41 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत गिरकर 11,680.35 अंक पर आ गया था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 604.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

comments

.
.
.
.
.