Tuesday, Jun 06, 2023
-->
sensex-and-nifty-2nd june 2021-bse-nse-india-stock-market-pragnt

लाल निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा

  • Updated on 6/2/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी 15,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला चौतरफा हमला

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 309.54 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,625.34 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 70.45 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 15,504.40 पर पहुंच गया।

स्वामी रामदेव बोले- IMA के पास ना कोई लैब, ना वैज्ञानिक

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

इन शेयरों में आई तेजी
दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

GDP में गिरावट: चिदंबरम ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- गलतियां स्वीकार करे सरकार

मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
पिछले सत्र में सेंसेक्स 2.56 अंक गिरकर 51,934.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 7.95 अंक फिसलकर 15,574.85 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 449.86 करोड़ के शेयर बेचे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 फीसदी बढ़कर 70.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

comments

.
.
.
.
.