Sunday, Jun 04, 2023
-->
sensex-and-nifty-31st-may-bse-nse-india-stocks-market-pragnt

लाल निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 185 अंक से अधिक गिरा

  • Updated on 5/31/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 185 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी 15,400 से नीचे कारोबार कर रहा था।

Petrol-Diesel Price: फिर बढ़े ईंधन के दाम, कई शहरों में 100 रुपये के पार पेट्रोल, जानें आज के दाम

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 185 अंक से अधिक गिर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 189.52 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,233.36 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 43.20 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 15,392.45 पर कारोबार कर रहा था।

फाइजर टीके के जल्द इंपोर्ट के लिए मिलकर काम कर रही हैं सरकार : नीति आयोग

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एनटीपीसी और एचसीएल टेक भी घाटे में थे।

इन शेयरों में आई तेजी
दूसरी ओर आईटीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

पुलिस के डराने की रणनीति से चिंतित Twitter, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बताया खतरा

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
पिछले सत्र में सेंसेक्स 307.66 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,422.88 पर और निफ्टी 97.80 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 15,435.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 913.59 करोड़ के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 69.00 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.