Sunday, Jun 04, 2023
-->
sensex-and-nifty-3rd-june-2021-bse-nse-india-stock-market-pragnt

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स में 350 अंकों की उछाल, निफ्टी 15650 के पार

  • Updated on 6/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 15,650 के पार कारोबार कर रहा था।

हाई कोर्ट ने 5जी तकनीक लागू करने के खिलाफ जूही चावला के मामले पर आदेश सुरक्षित रखा

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक की तेजी आई। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 361.24 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 52,210.72 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 100.25 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 15,676.45 पर पहुंच गया।

बिजनेस न्यूज: सोना 285 रुपए तेज, चांदी भी 52 रुपए चढ़ी

इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टाइटन में रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और इंफोसिस में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों में रही गिरावट
दूसरी ओर एनटीपीसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और सन फार्मा लाल निशान में थे।

स्वामी रामदेव बोले- IMA के पास ना कोई लैब, ना वैज्ञानिक

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 73.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति बैठक के परिणाम शुक्रवार को घोषित होने से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क रुख अपना रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.17 पर खुली, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.18 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.09 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 89.96 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.62 प्रतिशत बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर था।

comments

.
.
.
.
.