नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 150 से अधिक अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154.21 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 49,338.11 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.45 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 14,517.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शेयर में सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत की गिरावट कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। इन्फोसिस, टेक मङ्क्षहद्रा, एशियन पेंट््स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज ऑटो और कोटक बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 24.79 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 49,492.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत के लाभ से 14,564.85 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।
विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल वहीं आईसीआईसीआई बैंक , भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 201.65 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,718.76 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले इसने 49,776.29 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 70.55 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,634 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया ओएनजीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टाइटन, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डीज, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी वहीं बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.16 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। बाद में यह पिछले बंद की तुलना में 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को रुपया 73.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत टूटकर 89.98 पर आ गया।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...