नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 323.91 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 34,847.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 0.81 प्रतिशत गिरकर 10,299.35 अंक पर आ गया। बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस के शेयरों में भी गिरावट रही।
वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इससे पिछले सत्र में, गत शुक्रवार को बीएसई का सूचकांक 329.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 35,171.27 अंक पर बंद हुआ था। वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 94.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 10,383 अंक पर पहुंच गया था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सप्ताहांत 753.18 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। कारोबारियों के मुताबिक कोविड- 19 संक्रमण के मामलों में दुनियाभर में लगातार वृद्धि के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया स्थिर खुला और शुरुआती कारोबार में पांच पैसे बढ़कर 75.60 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा निकासी होने और कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंता बढऩे के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, इस दौरान अमेरिकी डालर के कमजोर पडऩे से रुपये की गिरावट को थामने में मदद मिली। सोमवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.64 रुपये प्रति डालर पर स्थिर खुला और उसके बाद कुछ मजबूती के साथ आगे बढ़ता हुआ पांच पैसे बढ़कर 75.60 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। गत सप्ताहांत शुक्रवार को यह अमेरिकी डालर के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
दिल्ली में थमा Corona का कहर! राजधानी में 231 नए मामले सामने तो 10...
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
साल 2020 में मास्को में सबसे ज्यादा ट्रैफिक तो भारत के 3 शहरें भी...
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर...
आखिर कहां फंसा पेंच नीतीश कैबिनेट के विस्तार में, क्या है BJP की ...
किरण बेदी के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री...
संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म, बढ़ेंगी कीमतें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
यूपी MLC चुनावः 10 सीटों पर BJP तो 2 सीटों पर SP का जीत तय,कांग्रेस...