नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई लेकिन बाजार इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और जल्द ही गिरावट में चला गया। सूचकांक में शामिल प्रमुख शेयरों एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट से सूचकांक 150 अंक से अधिक गिर गया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 158.99 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 48,531.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 59.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 14,637 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में सबसे ज्यादा गिरावट में रहा, वहीं ओएनजीसी, बजाज आटो, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत एशियन पेंट्स, डा. रेड्डीज लैब, टीसीएस, सन फर्मा और हिन्दुस्तान युनिलीवर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।
इससे पहले बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 471.01 अंक यानी 0.96 प्रतिशत गिरकर 48,690.80 अंक और एनएसई का निफ्टी 154.25 अंक यानी 1.04 प्रतिशत गिरकर 14,696.50 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,260.59 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाली की।
घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को ईद-उल- फितर के मौके पर बंद रहे। जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘अमेरिका में अप्रैल के मुद्रास्फीति के आंकड़े 4.2 प्रतिशत पर उम्मीद से ज्यादा ऊंचे आने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का जोर रहा। डाउ जोंस और नास्डैक में बुधवार को 2.7 प्रतिशत तक की गिरावट रही।’
घरेलू बाजारों में कोविड-19 के आंकड़े अभी भी ऊंचे बने हुये हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्थिति के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के कंपनी परिणाम नीचे रह सकते हैं।एशिया के अन्य बाजारों की यदि बात की जाये तो शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सोल के बाजारों में मघ्यान्ह तक सकारात्मक रुख रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 0.42 प्रतिशत घटकर 66.77 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। डालर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़ा
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में छह पैसे ऊंचा रहकर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की विनिमय दर 73.41 रुपये पर खुलने के बाद यह छह पैसे और ऊपर चढ़कर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार ईद-उल- फितर के अवसर पर बंद रहा था। रिलायंस सिक्युरिटीज ने शोध पत्र में कहा, ‘डालर के मुकाबले ज्यादातर मुद्रायें गिरावट में कारोबार कर रही थी। इसका कारोबारी धारणा पर असर पड़ सकता है।’
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 90.70 अंक रहा। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.39 प्रतिशत गिरकर 66.79 डालर प्रति बैरल पर रहा।
TMC सांसदों ने सीतारमण के कार्यालय जाकर की गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की...
फरहान अख्तर ने शुरू किया Jee Le Zara पर काम, शेयर की यह खास तस्वीर
AAP के इस बड़े नेता को डेट कर रही हैं Parineeti Chopra ! एक साथ हुए...
जान्हवी कपूर ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...
जब Sunny Deol को पहली बार देख कांपने लगी थीं Priyanka Chopra, पढ़े ये...
बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी, वायरल...
BJP ने बिहार समेत 4 राज्यों में बदले अध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा को...
"मोदी सरनेम" मानहानि मामले में राहुल गांधी दोषी करार, दो साल जेल की...