Friday, Mar 31, 2023
-->
sensex-falls-over-500-points-in-early-trade-nifty-below-14-200-musrnt

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,200 के नीचे

  • Updated on 4/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से ज्यादा नीचे चला गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार की शुरुआत में 501 अंक गिरने के बाद बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 436.36 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 47,242.44 अंक पर रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 130.10 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 14,166.30 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बेंक का शेयर सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत नीचे रहा। इसके बाद एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचयूएल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत डा. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, ओएनजीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज किया गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 22,91,428 पर पहुंच गई है। इससे पहले यह संख्या 21,57,538 पर थी। इससे पहले मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 47,705.80 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को ’राम नवमी’ के अवसर पर शेयर बाजारों में अवकाश रहा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बेंचमार्क का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 65.06 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।      

रुपया शुरुआती कारोबार में 75 से नीचे फिसला

देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन को देखते हुये अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 75 से नीचे फिसल गया। देश के विभिन्न हिस्सों में कड़े लॉकडाउन लगने की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही।

विदेशी मुद्रा का बाह्य प्रवाह बढऩे और घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 75.25 रुपये प्रति डालर पर हुई। कारोबार आगे बढऩे के साथ यह और गिरकर 75.26 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 38 पैसे नीचे रहा।

भारतीय रुपया इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में 74.88 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 91.12 पर रहा।       शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार बुधवार को ‘रामनवमी’ के उपलक्ष में बंद रहा। इस बीच, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.46 प्रतिशत गिरकर 65.02 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.