Thursday, Mar 23, 2023
-->
sensex fell 400 points in early trade, nifty slipped 14,800 musrnt

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 14,800 से फिसला

  • Updated on 4/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने से बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़क गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में गिरावट से बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 424.70 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 49,341.24 अंक पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी इस दौरान 117.65 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 14,777.25 अंक रह गया।

एचडीएफसी बैंक करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा गिरावट में रहा। इसके बाद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, कोटक बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत ओएनजीसी, डा रेड्डीज, बजाज आटो, सन फार्मा और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 49,765.94 अंक और निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 809.37 करोड़ रुपये की लिवाली की। वहीं, घरेलू संस्थानों ने इस दौरान 942.35 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

एशियाई बाजारों में इस दौरान शंघाई, हांग कांग, सोल और टोक्यो ने नकारात्मक नोट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में कारोबार 0.44 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67.75 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।      

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में स्थिर

भारतीय रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले पूर्वस्तर पर ही खुला और कुछ ही देर में पांच पैसे गिरकर 74.12 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का रुख रहा।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 74.03 रुपये प्रति डालर पर हुई। उसके बाद यह कुछ और गिरकर 74.12 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह दर पिछले दिन के उसके बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे रही। बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.07 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार में 74 रुपये प्रति डालर की ऊंचाई को भी छू गई थी।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध पत्र में कहा है, बाजार में जोखिम को पचाने की स्थिति बढ़ी है ऐसे में इसमें गिरावट की धारणा को एक हद तक रोका जा सकता है, बहरहाल माह अंत की डालर मांग से मजबूती की धारणा पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकता है।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 90.63 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.45 प्रतिशत गिरकर 68.25 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को बाजार से 809.37 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.