नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स ऊंचा रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों में आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 416.43 अंक यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 49,366.19 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 121.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 14,845.90 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके साथ ही महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्टूीज के शेयरों में लाभ रहा। इसके विपरीत बजाज आटो, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।
पिछले दिन के कारोबार में सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 48,949.76 अंक और निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में 1,222.58 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस दौरान 632.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जियोजित फाइनेंसियल सविॢसज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि यह समझने की बात है कि भारतीय बाजार तेजी में वैश्विक बाजारों के भागीदार है। भारतीय बाजार में जो लचीलापन है वह मुख्यतौर पर ‘उम्मीद को लेकर किये जा रहे कारोबार’ से है।
कारोबारियों को उम्मीद है कि कोरोना वायरस की मौजूदा दूसरी लहर मई में चरम पर पहुंचने के बाद नीचे आ जायेगी और उसके बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होगा। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल में मध्यान्ह के समय सकारात्मक रुख बना हुआ था वहीं वॉल स्ट्रीट में कल शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुये। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 68.48 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।
डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़ा
घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़कर 73.60 रुपये प्रति डालर की दर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.62 रुपये प्रति डालर पर हुई। उसके कुछ ही देर बाद यह और मजबूत होकर 73.60 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस स्तर पर यह पिछले दिन के मुकाबले 18 पैसे ऊंचा रहा। शुरुआती कारोबार में एक समय रुपया 73.68 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर को भी छू गया।
बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 73.78 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध पत्र में कहा है कि रुपये में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वैश्विक बाजारों में जोखिम क्षमता के बढऩे और डालर के कमजोर पडऩे से यह मजबूती रही। बहरहाल, कोविड- 19 के बढ़ते मामले रुपये की इस मजबूती को रोक सकते हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,14,188 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 2,14,91,598 तक पहुंच गई है। इनमें वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 36 लाख तक पहुंच चुकी है।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत गिरकर 90.86 अंक रह गया। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का बेंचमार्क वायदा भाव 0.70 प्रतिशत बढ़कर 68.57 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...
राहुल गांधी को मिली सच बोलने की सजा, हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे:...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
TMC सांसदों ने सीतारमण के कार्यालय जाकर की गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की...
फरहान अख्तर ने शुरू किया Jee Le Zara पर काम, शेयर की यह खास तस्वीर
AAP के इस बड़े नेता को डेट कर रही हैं Parineeti Chopra ! एक साथ हुए...
जान्हवी कपूर ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...
जब Sunny Deol को पहली बार देख कांपने लगी थीं Priyanka Chopra, पढ़े ये...