Friday, Mar 31, 2023
-->
sensex-rises-over-150-points-in-early-trade-nifty-crosses-15-700-musrnt

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,700 के पार

  • Updated on 6/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 160.07 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 52,101.71 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 58.75 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,694.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई। बढ़त के लिहाज से इसके बाद आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज का स्थान रहा। दूसरी ओर बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखी गई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 333.93 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,941.64 पर और निफ्टी 104.75 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,635.35 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 846.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 71.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़ा

विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त के साथ 72.94 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों के इंतजार में सतर्क रुख अपनाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 72.96 पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त दर्ज करते हुए 72.94 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है। सुबह के कारोबार के दौरान एक वक्त रुपया 72.98 के स्तर तक भी चला गया था। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.97 पर बंद हुआ था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.