Friday, Dec 01, 2023
-->
sensex-rose-240-points-in-early-trade-nifty-also-jumped-prshnt

Sensex: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल

  • Updated on 7/12/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 240 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 241.95 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 52,628.14 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 81.65 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15,771.45 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में रही। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील भी बढ़त वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाल निशान में थे।

चंद्रशेखर बोले- BSP खो चुकी है वजूद, यूपी में आजाद समाज पार्टी है विकल्प

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़े
पिछले सत्र में सेंसेक्स 182.75 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,386.19 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 38.10 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 15,689.80 पर बंद हुआ।  शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,124.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।      

BPCL निजीकरण और रसोई गैस की आपूर्ति को लेकर मोदी सरकार ले रही कानूनी राय

बता दें कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 340 अंकों की गिरावट के बाद खबर लिखे जाने तक 282.08 अंक या 0.54 प्रतिशत टूटकर 52,286.86 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 77.75 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 15,650.15 पर पहुंच गया। 

Covid-19: देश में कोविड-19 के 37,154 नए मामले, 734 लोगों की मौत

सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज ऑटो भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और टाइटन बढ़त में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 485.82 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,568.94 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 151.75 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 15,727.90 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.