Sunday, Sep 24, 2023
-->
sero survey for corona in delhi 10 percent people have corona antibodies

बड़ा खुलासा- दिल्ली के 10 फीसदी लोगों को पता भी नहीं चला उन्हें हुआ था कोरोना

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना के सीरोलॉजिकल सर्वे में पता चला है कि 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना हुआ और उन्हें पता भी नहीं चला। इस बात का खुलासा उनके शरीर में पाई गई कोरोना एंटीबॉडीज के जरिए हुआ। कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के लिए सीरो सर्वे किया जा रहा था। ये सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी आधिकारिक रिपोर्ट भी जारी कर दी जाएगी। 

हालांकि सूत्रों ने बताया है कि इस सर्वे में लगभग 10 पर्सेंट से ज्यादा ऐसे लोगों में कोरोना का एंटीबॉडी पाया गया जिनको मालूम ही नहीं था कि उनको कोरोना का संक्रमण कभी हुआ भी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी जीव के शरीर में किसी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी तभी मिलता है जब वो उस वायरस से संक्रमित हुआ हो। दिल्ली में इस बात की सटीक जानकारी हासिल करने के लिए सीरो सर्वे किया गया था। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी। 

मिलिये- दिल्ली की पहली महिला प्लाज्मा डोनर से, CM केजरीवाल ने खुद किया फोन

22 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में 22,800 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया और उसकी जांच की गई। 15 अलग-अलग लैब्स में सैंपल की जांच के बाद लिंग, उम्र और जिले के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर को भेज दिया गया है। रिपोर्ट की समीक्षा एक्सपर्ट द्वारा कराए जाने के बाद ही इसके नतीजों की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी। 

लंबे समय से लटके राशन कार्ड जल्द बनाएगा विभाग, 8 लाख लाभार्थियों को होगा फायदा

दिल्ली में 93 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के1606  नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 35 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1,15,346 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 18,664 है। वहीं 93,236 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,446 लोगों की जान जा चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.