नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कई आदेश उच्चतम न्यायालय के 2018 के फैसले के आलोक में अवैध हैं। केजरीवाल उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि वह उपराज्यपाल के साथ अपनी बैठक में संविधान, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन कानून और मोटर वाहन कानून की प्रतियां अपने साथ ले गए थे।
एअर इंडिया घटना: आरोपी ने महिला सहयात्री पर पेशाब न करने का दावा किया
I had a long discussion with Hon’ble LG today on what is his understanding of various constitutional provisions governing Delhi. An important press conference on the same. https://t.co/tGZJWNqYZe — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2023
I had a long discussion with Hon’ble LG today on what is his understanding of various constitutional provisions governing Delhi. An important press conference on the same. https://t.co/tGZJWNqYZe
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल सरकार के काम में दखल दे रहे हैं, जिससे दिल्ली के लोगों को असुविधा हो रही है। मेरा इरादा उन मुद्दों को सुलझाना था, इसलिए मैं संविधान, मोटर वाहन अधिनियम, स्कूल शिक्षा अधिनियम, उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रतियां साथ ले गया था।'' केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो प्रकार के विषय हैं- जिनमें से एक "आरक्षित विषय" है और इसमें पुलिस, भूमि और लोक व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि इसमें उपराज्यपाल केवल निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा विषय ‘‘हस्तांतरित विषय'' है।
केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचित सरकार की जरुरत पर सवाल उठाया
"LG के पास Independent Order पास करने की आज़ादी नहीं है"- SC LG कहते ये SC की राय हो सकती जिसे मैं नहीं मानता। मैं Administrator हूँ, किसी भी Officer को कोई भी Order दे सकता हूँ। मैंने कहा: क्या President भी Modi जी के काम से नाख़ुश होकर आदेश दे सकती हैं? -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/OE0xrg46QP — AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2023
"LG के पास Independent Order पास करने की आज़ादी नहीं है"- SC LG कहते ये SC की राय हो सकती जिसे मैं नहीं मानता। मैं Administrator हूँ, किसी भी Officer को कोई भी Order दे सकता हूँ। मैंने कहा: क्या President भी Modi जी के काम से नाख़ुश होकर आदेश दे सकती हैं? -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/OE0xrg46QP
उन्होंने कहा, "अन्य सभी विषय दिल्ली सरकार के तहत आते हैं। चार जुलाई को, उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने एक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि उपराज्यपाल को ‘‘हस्तांतरित विषयों'' के मामले में कोई स्वतंत्र निर्णय लेने की शक्ति नहीं दी गई है।" उन्होंने यह भी कहा, "निर्णय लेने के लिए उपराज्यपाल के पास कोई निहित स्वतंत्र प्राधिकार नहीं है। कुछ मामलों में, वह न्यायिक प्राधिकार के रूप में कार्य कर सकते हैं।" केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब यह है कि उपराज्यपाल द्वारा पारित विभिन्न आदेश "अवैध और असंवैधानिक" हैं।
AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत 6 आरोपियों को 3 महीने का कारावास
मैंने बताया कि पिछले 3 महीने में सभी Dept. में सभी Payment रोक दी गई हैं ▪️DJB के सारे STP Construction बंद ▪️Mohalla Clinic में Test, तनख्वा, बिजली बिल बंद ▪️Hospital Staff की तंख्वा बंद ▪️Old Pension, DTC Pension बंद अफ़सर कहते हैं LG Office से Orders हैं -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ZAkmzw5BxJ — AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2023
मैंने बताया कि पिछले 3 महीने में सभी Dept. में सभी Payment रोक दी गई हैं ▪️DJB के सारे STP Construction बंद ▪️Mohalla Clinic में Test, तनख्वा, बिजली बिल बंद ▪️Hospital Staff की तंख्वा बंद ▪️Old Pension, DTC Pension बंद अफ़सर कहते हैं LG Office से Orders हैं -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ZAkmzw5BxJ
उन्होंने इस क्रम में ‘डेल्ही डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन' के उपाध्यक्ष जास्मीन शाह के कार्यालय को सील करना और विज्ञापन खर्च के लिए 164 करोड़ रुपये की वसूली की मांग करने वाला नोटिस जारी किए जाने का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें 'प्रशासक' के रूप में संदर्भित किया गया है और उन्हें सर्वोच्च शक्ति मिली हुई है।" केजरीवाल ने सक्सेना से राजनीति को अलग रखने का आग्रह किया और कहा कि वह उपराज्यपाल के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
AAP ने उपराज्यपाल निवास के बाहर किया प्रदर्शन शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजे जाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की कथित आपत्ति के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनिवास के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी के नेतृत्व में ‘आप' कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। राजनिवास की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने फिनलैंड में दिल्ली सरकार के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है और इस संबंध में आया कोई भी बयान “भ्रामक और शरारतपूर्ण” है। इसने कहा कि उपराज्यपाल ने केवल दिल्ली सरकार को प्रस्ताव का समग्रता से मूल्यांकन करने और अतीत में किए गए ऐसे विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का आकलन करने की सलाह दी है।
PNB गठजोड़ से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में ऋषि अग्रवाल के खिलाफ एक और केस दर्ज
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की फिर बढ़ी कीमत, अब इतने रुपये में होगी बिक्री
Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर Kangana ने किया रिएक्ट, किया...
साक्षी की हत्या से पहले साहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- दुनिया चैन से...
अमेरिका में बोले रहुल गांधी- BJP लोगों को ‘धमका' रही, एजेंसियों का...
साक्षी हत्याकांडः साहिल ने 15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू
Nakul Mehta से लेकर Aly Goni तक पहलवानों संग हुई बदसलूकी पर भड़के...
2024 में फिर बन सकती है मोदी सरकार: डा. विजय दर्डा
शिवाजी के राज्याभिषेक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी का...
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...