Thursday, Jun 01, 2023
-->
shah-faesal-said-moved-the-court-to-withdraw-the-names-from-the-list-of-petitioners-on-370

शाह फैसल ने अनु. 370 पर याचिकाकर्ताओं की सूची से नाम वापस लेने के लिए न्यायालय का रुख किया 

  • Updated on 9/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की सूची से अपना नाम वापस लेने का अनुरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

दिल्ली की अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी से संबंधित सुनवाई पर रोक लगाई

     फैसल ने अपनी राजनीतिक पार्टी जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) का गठन किया था और 2019 में शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी।   अप्रैल में, सरकार ने इस्तीफा वापस लेने के लिए फैसल के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में बहाल कर दिया गया था। फैसल ने न्यायालय में एक अर्जी दायर कर अनुच्छेद 370 को खत्म करने को चुनौती देने वाले सात याचिकाकर्ताओं की सूची से उनका नाम हटाने का अनुरोध किया।   

अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का बनवाया मंदिर, स्पेशल पूजा का आयोजन

  अन्य याचिकाकर्ताओं में जाविद अहमद भट, शेहला राशिद शोरा, इलियास लवय, सैफ अली खान और रोहित शर्मा तथा मोहम्मद हुसैन पड्डेर शामिल हैं। केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय लिया था।     

पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले की जांच के लिए गठित की 3 सदस्यीय SIT

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.