Friday, Mar 31, 2023
-->
shah said  after the removal of article 370 the rapid development of jammu and kashmir albsnt

गृह मंत्री शाह ने कहा- धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का हुआ तेज विकास

  • Updated on 2/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संसद के बजट सत्र में आज गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस को राजनीति नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के जनता को धारा 370 के नाम पर दशकों तक गुमराह किया गया।

लोकसभा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कोरोना भी नहीं डिगा सका PM मोदी के विकास के कदम

गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के विकास में रोड़े अटकाने के लिये अब्दुला परिवार और मुफ्ती परिवार को सीधे निशाने पर लिया।दरअसल आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने विपक्षी दलों को सलाह दी विकास के साथ राजनीति न किया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात को समझना चाहिये।कांग्रेस ने हमेशा से लोगों को गुमराह किया है।अमित शाह ने अधीर रंजन की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि जब सरकारी अफसरों की नियुक्ति में भी हिंदू-मुस्लिम देखेंगे तो विकास तो कहीं न कहीं पीछे छूट ही जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पंचायत सरकार को मजबूती मिली। लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संसोधन विधेयक को आज सदन की मोहर लग गई। 

PM समेत कई दिग्गज नेताओं ने World Radio Day पर रेडियो सुनने वाले श्रोताओं को दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गत 70 साल में जम्मू-कश्मीर का कितना विकास किया,यह बहुत बड़ा सवाल है। गृह मंत्री ने कहा कि धारा 370 को किसके दवाब में 70 साल तक जारी रखा गया, यह बहुत बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखना चाहिये। मालूम हो कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 13 फरवरी तक है। जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक रहेगा। वहीं बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को आज लोकसभा में उपस्थित रहने के लिये व्हिप जारी किया।वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को ही समाप्त हो गई है। 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.