Tuesday, Sep 26, 2023
-->
shahrukh-khan-will-meet-malala-yousafzai-in-oxford-university

मलाला से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी- शाहरुख खान

  • Updated on 10/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिने स्टार शाहरुख खान का कहना है कि मलाला यूसुफजई से मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। दरअसल शाहरुख खान को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है और इसी यूनिवर्सिटी में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पढ़ाई कर रही हैं। तो इतना तो तय है कि जब शाहरुख ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने पहुंचेंगे तो मलाला यूसुफजई से निश्चित ही उनकी मुलाकात होगी।

फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में जावेद जाफरी निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का रोल

मलाला यूसुफजई ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल का एक ट्वीट साझा किया, जिसमें उन्होंने लेडी मार्गरेट हॉल में छात्रों को संबोधित करने के लिए शाहरुख को आमंत्रित किया था।

इस ट्वीट को साझा करते हुए मलाला ने लिखा, "आपका इंतजार है शाहरुख।" वहीं इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, "आपसे मिलना चाहूंगा और यह मेरा सौभाग्य होगा।" 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.