Sunday, Jun 04, 2023
-->

शाहरुख ने कहा रिश्तों के बारे में वो बड़े पुराने ख्यालातों के आदमी

  • Updated on 8/6/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि आजकल रिश्ते बड़े प्रैक्टिकल हो गये हैं, हालांकि इस मामले में वह पुराने ख्यालात रखते हैं और अब भी पुराने जमाने के, नि:स्वार्थ प्रेम में यकीन करते हैं।

अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के सिलसिले में बीती शाम यहां पहुंचे शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी रिश्ते का मतलब क्या होता है? ऐसा लगता है कि इन दिनों रिश्ते व्यावहारिक दृष्टिकोण पर आधारित होते हैं।

दिलीप कुमार की हालत में सुधार, तीन दिन रखा जाएगा ICU में

क्या आप अपने बच्चों से बगैर किसी स्वार्थ के प्यार नहीं करते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि आज जब हर किसी के पास समय बहुत कम है, ऐसे में मुझे संभवत: पुराने जमाने का कहा जा सकता है।’’

इम्तियाज अली निर्देशित ‘जब हैरी मेट सेजल’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है और फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान ‘जब हैरी मेट सेजल’ की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और इम्तियाज भी मौजूद थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.