Saturday, Jun 10, 2023
-->
shamis-wife-put-forward-the-questions-on-her-recording-viral

शमी के सामने पत्नी ने लगाई सवालों की झड़ी, वायरल की रिकॉर्डिंग

  • Updated on 3/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर उनके छोटे भाई से शारीरिक संबंध बनवाने के इल्जाम के बाद अब एक ऑडियो पेश किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हसीन ने मीडिया के सामने रिकॉर्डिंग के जरिए अपना पक्ष रखा है। इस रिकॉर्डिंग में हसीन अपने पति शमी से ​आपसी मतभेदों पर सफाई मांग रहीं हैं, जिसमे शमी उनके सवालों का जवाब देते सुनाई दे रहे हैं।

शमी पर पत्नी का नया आरोप, बोली- 'छोटे भाई से रिलेशन बनाने के लिए कहते थे'

हसीन जहां ने ​संवादाताओं से बात ​करते हुए कहा कि, मैंने अभी तक जो भी बयान दिए है उनसे मैं कभी नहीं पलटी हूं। इस बात का सबूत यह ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें आप मेरे और मेरे पति के बीच हुई बात सुन सकते हैं। रिकॉर्डिंग में हसीन ने कहा, 'शमी प्लीज झूठ मत बोलो। तुम सच कब बताओगे? तुम्हें मेरी और हमारी बेटी की बिल्कुल चिंता नहीं है, तुम्हें किसी की चिंता नहीं है। बस तुम्हें उस पाकिस्तानी लड़की की चिंता है। मैं तुमसे कहती हूं कि मुझे अलिश्बा (पाकिस्तानी लड़की) के बारे सच बताओ। वो सभी चैट्स तुम्हारी हैं?'  तो इस सवाल का उत्तर शमी ने 'ना' में दिया है।

कभी मिलते थे 250 रुपए, आज मिलते हैं 7 करोड़

हसीन ने रिकॉर्डिंग में शमी से अलिश्बा के दुबई पहुंचने की बात पूछी है। उन्होंने पूछा कि, अलिश्बा को फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ टाइम यहां तक की तुम्हारे होटल की जानकारी कैसे थी? उन्होंने कहा, क्या मोहम्मद भाई ने अल्बिशा को तुम्हारे सारे कार्यक्रम के बारे में बताया था? इस पर शमी ने बोला कि, मोहम्मद भाई ने अलिश्बा के हाथों पैसे भिजवाए थे और मुझे उससे वो लेने थे।

आल राउंडर हार्दिक पंड्या से तुलना होने से घबराए विजय शंकर, बताई वजह

रिकॉर्डिंग में हसीन ने इस मुद्दे पर शमी के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि तुम सिर्फ उससे गंदी चैंटिंग में ही व्यस्त थे और पैसों का कहीं कोई जिक्र नहीं था अब पैसे कहां से आ गए? तुमने पहले मुझे कहा था कि यह अलिश्बा कहां से आ गई और अब कह रहे हो कि वह पैसे देने आई थी। इस पर शमी ने सफाई ​दी कि, कुछ नहीं हसीन, मैं तुम्हें समझा रहा हूं कि मैंने कुछ नहीं किया है। हसीन ने इसके बाद अलिश्बा के साथ सेक्स करने की बात ​कही तो शमी ने इसका उत्तर भी 'ना' में दिया है।

क्रिकेट की दुनिया में रिलायंस Jio का कदम, अब फैंस के लिए लाए ये सुविधा

हालांकी हसीन के ऑडियो रिकॉर्डिंग में ​कितनी सच्चाई ​है यह अभी क​हा नहीं जा सकता। रिकॉर्डिंग में पुरुष की आवाज मोहम्मद शमी की है अभी इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई ​है। बता दें कि, इससे पहले मोहम्मद शमी ने अपनी बीवी द्वारा लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी की मानसिक स्थिती ठीक ना होने की बात भी ​​कही ​है। इस पर उनकी पत्नी हसीन ने ​कहा है कि, मेरे खुलासे से शमी खुद अपनी सोचने समझने की क्षमता खो चुके हैं, और ऐसे में उनका यह बयान देना लाजमी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.