Thursday, Jun 01, 2023
-->
shankuntala devi new song maa paheli release anjsnt

इंतजार खत्म! रिलीज हुआ शकुंतला देवी का नया गाना 'मां पहेली', फैंस को आया पसंद

  • Updated on 7/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'शकुंतला देवी' से आज एक नया गीत 'मां पहेली' रिलीज कर दिया है। इस गाने का चित्रण शकुंतला देवी द्वारा अपनी बेटी के साथ साझा किए गए अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द किया गया है - एक ऐसा रिश्ता जिसे केवल वे दोनों ही समझ सकते हैं।

इस खूबसूरत गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है, जो सचिन-जिगर द्वारा लिखित और प्रिया सरैया द्वारा लिखित है।‘मां पहेली’ दुनिया की सभी बहादुर माताओं और अद्भुत बेटियों को समर्पित एक गीत है, जो प्यार, दोस्ती और बलिदान का रिश्ता साझा करती हैं।

31 जुलाई को होगी रिलीज 
 शकुंतला देवी में उनके अभूतपूर्व परफॉर्मेंस, खटे-मीठे रिश्ते और दिल को छू लेने वाले भावनात्मक बंधन को देखने के लिए, 31 जुलाई को भारत और 200 देशों व क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर यह फ़िल्म देखना न भूलें!

 

ये सितारे आएंगे नजर
 अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ​​(अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​​और अमित साध प्रमुख भूमिका निभा रहे है। फ़िल्म की पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखित है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.