Thursday, Jun 01, 2023
-->
sharad pawar health deteriorates admitted to bridge candy hospital rkdsnt

शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती

  • Updated on 3/30/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको पेट में दर्द की शिकायत थी। वैसे उन्हें कल यानि बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया जाना था, लेकिन हालात खराब देखते हुए आज ही इलाज कराना पड़ा। बता दें कि इस समय महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार पर राजनीतिक संकट छाया हुआ है। 

एजाज खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लिया हिरासत में

80 वर्षीय पवार को इंडोस्कोपी और सर्जरी के लिए कल अस्पताल में एडमिट कराया जाना था। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इसकी जानकारी ट्वीट में दी है। पवार को ब्रीच कैंड हास्पिटल में एडमिट कराया गया है। इससे पहले कहा गया था कि पवार के गाल ब्लैडर में परेशानी है और उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है। पवार को रविवार दोपहर को पेट में दर्द हुआ था। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि गाल ब्लैडर में पथरी हैं। 

येचुरी बोले- RS चुनाव स्थगित करने का निर्वाचन आयोग का फैसला असंवैधानिक

मलिक के मुताबिक पवार खूल पतला करने की दवाइयां ले रहे थे, जो अब बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही पवार के सारे सियासी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले अमित शाह और पवार की मुलाकात की चर्चा थी, जिसे एनसीपी ने सिरे से नकार दिया था। इससे पहले एनसीपी और शिवसेना में बयानों के जरिए तल्खी भी देखने को मिली। 

किसानों ने फाड़े भाजपा विधायक के कपड़े, पंजाब के राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार मामले में महाराष्ट्र में हड़कंप मचा हुआ है। एपीआई सचिन वाजे की गिरफ्तारी हो चुकी है। मनसुख हिरेन की हत्या के प्रकरण में पुलिस आयुक्त पद से परमबीर सिंह को पहले ही हटाया गया थी। इसके बाद परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के गृह मत्री अनिल देशमुख ने मुंबई में 100 करोड़ रुपये वसूली का निर्देश दे रखा था। इस के बाद ही एनसीपी पर देशमुख का इस्तीफा लेने का दबाव है। एनसीपी ने फिलहाल देशमुख को पद से हटाने से इनकार कर दिया है। 

किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया ‘होलिका दहन’

 

 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे


 

comments

.
.
.
.
.