Thursday, Jun 01, 2023
-->
sharad-pawar-made-it-clear-i-am-not-in-the-race-for-the-post-of-president-rkdsnt

शरद पवार ने किया साफ- राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं

  • Updated on 7/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संकेत दिया कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।      सूत्रों ने कहा कि पवार को लगता है कि संसद में भारी संख्या बल वाले दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले किसी व्यक्ति के लिए चुनावी परिणाम पहले से ही तय होगा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने CBSE को छात्रों की परीक्षा फीस लौटाने पर विचार करने का दिया निर्देश 

सूत्रों ने कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाकात के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए पवार के मैदान में होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।  सूत्रों ने कहा कि उन बैठकों के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव पर भी बात नहीं हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई । 

मानसून सत्र से पहले पीयूष गोयल राज्यसभा में बनाए गए सदन के नेता 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.