नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि तटीय राज्य गोवा में आगामी विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए ‘‘समान सोच वाली पार्टियों’’ से वार्ता चल रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और शिवसेना नेता संजय राउत वहां पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।’’
मालेगांव विस्फोट मामला : आरोपी लेफ्टि. कर्नल पुरोहित ने की बंद कमरे में सुनवाई की मांग
पवार ने कहा कि आम सोच है कि भाजपा को वहां हराया जाना चाहिए और समान सोच वाली पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है। राकांपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी इच्छा है कि गोवा में परिवर्तन होना चाहिए। वहां भाजपा को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है।’’ तृणमूल कांग्रेस की गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन पर पवार ने कहा, ‘‘ उन्होंने एमजीपी से बात की और उन्होंने हमारे लोगों से बात की। संयुक्त रूप से चुनाव लडऩे के लिए और लोगों को साथ लेने पर चर्चा जारी है।’’
मौर्य का इस्तीफा : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शाह का योगी के साथ BJP में मंथन
राकांपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारी इच्छा है कि गोवा में परिवर्तन होना चाहिए। वहां भाजपा को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा में होने वाले चुनाव में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि राकांपा गोवा में कांग्रेस के साथ पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। पवार ने कहा, ‘‘भाजपा सांप्रदायिक आधार पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि मतदाता उसे स्वीकार नहीं करेंगे।’’पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई कथित ‘चूक’ पर उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री का पद एक संस्था है और सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य की है। जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए।’’
CM के पिता ने EVM के बदले मतपत्र से चुनाव नहीं होने पर मांगी ‘इच्छामृत्यु’ की इजाजत
उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रिमंडल छोड़ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने पर पवार ने कहा, ‘‘मतदान होने तक हर दिन कुछ नए चेहरे पलायन करेंगे।’’ उन्होंने इसके साथ ही घोषणा की कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के भविष्य के बारे में पवार ने कहा, ‘‘जनता बदलाव चाहती है।’’ उन्होंने योगी आदित्यनाथ की ‘‘80 के अनुपात में 20’’ की टिप्पणी की भी निंदा की।
पीएम मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ मामले की NIA से जांच कराने को लेकर SC में नई याचिका दायर
उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का चुनाव ‘‘80 के मुकाबले 20 की लड़ाई’’ है। इस विवादित बयान को धार्मिक विभाजन के तौर पर देखा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई इस संख्या को राज्य में ङ्क्षहदुओं और मुस्लिमों की आबादी के अनुपात के संदर्भ में देखा जा रहा है। ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले पर पवार ने कहा,‘‘समाज के एक विशेष वर्ग की महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश ङ्क्षनदनीय है।’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।
‘दीमक की तरह’ गुपचुप तरीके से पूरी व्यवस्था बिगाड़ रहा है RSS : दिग्विजय सिंह
तिरंगे पर खड़े होकर अदा कर रहा था नमाज, सीआईएसएफ ने पकड़ किया पुलिस...
मध्य प्रदेश: जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझ पीट-पीट कर मार डाला, आरोप BJP...
अब दिल्ली में आग बुझाने के लिए आएंगे रोबोट, केजरीवाल सरकार की अनोखी...
अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट पर बवाल! राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए...
शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर DU...
पूर्व पीएम राजीव गांधी को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो एक...
Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री हाइवे की सेफ्टी वॉल धंसीं, 10 हजार...
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP ने...
दिल्ली: शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू कॉलेज के...
CNG Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के...