नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पिता की राजनीतिक विरासत बचाने उतरे उम्मीदवारों में से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटे जहां जीतने में कामयाब रहे वहीं दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव की पुत्री और अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र को हार का सामना करना पड़ा। बिहार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे दिग्ग्ज राजनीतिक घरानों में से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव क्रमश: राघोपुर और हसनपुर से एक बार फिर विजयी हुए। लेकिन शरद यादव की 30 वर्षीय बेटी सुभाषिनी राज राव, जो कांग्रेस के टिकट पर बिहारीगंज सीट से चुनाव लड़ी थीं, उन्हें मधेपुरा में अपने पिता की Þकर्मभूमिÞ (कार्यस्थल) की सेवा करने का मौका नही मिल पाया।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष का दावा- कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी ठाकरे सरकार
सुभाषिनी 19,000 से अधिक मतों से मंझे हुए राजनीतिज्ञ और नीतीश कुमार के जद (यू) के मौजूदा विधायक नीरंजन मेहता से हार गईं। अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, जो पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, 27,000 मतों से भाजपा के निवर्तमान विधायक नितिन नबीन से हार गए।
AAP सांसद का कांग्रेस पर तंज- “हाथ के पंजे में कमल का फूल”
राजनीतिक विरासत को आगे भी कायम रखने के लिए इस बार के चुनावी मैदान में उतरे विजयी उम्मीदवारों में राष्टमंडल खेल में पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह (जमुई सीट), सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के पुत्र संजीव चौरसिया (दीघा), राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी (शाहपुर) और इसी दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह (रामगढ़) शामिल हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा झंझारपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विजयी हुए और राजद के वरिष्ठ नेता तुलसी दास मेहता के पुत्र आलोक मेहता राजद के टिकट पर उजियारपुर सीट से विजयी रहे । गौरतलब है कि चुनावी मैदान में उतरे राजनीतिक घरानों के उम्मीदवारों में हारने वालों की फेहरिस्त लंबी है।
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के पुत्र सुभानंद मुकेश, जो अपने पिता के स्थान पर चुनाव लड़े थे, कहलगांव सीट पर भाजपा के पवन यादव से 44,000 से अधिक मतों से हार गए । सदानंद सिंह ने अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारने से पहले आठ बार सीट का प्रतिनिधित्व किया था। छपरा में, राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह को मौजूदा विधायक सी एन गुप्ता (भाजपा) ने हराया। मंडल आयोग की रिपोर्ट के लेखक बी पी मंडल के पोते जदयू के निखिल मंडल मधेपुरा सीट पर राजद के चंद्रशेखर से हार गए।
कोरोना नियमों में ढील को लेकर केजरीवाल सरकार पर गर्म दिल्ली हाई कोर्ट
निखिल के पिता मनिंद्र कुमार मंडल ने जद (यू) के टिकट पर दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उन्होंने इस बार अपने बेटे को मौका दिया जो विधानसभा में नहीं पहुंच सके। परसा से पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय जो अपने समधी लालू प्रसाद की पार्टी राजद छोड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए और जदयू छोड राजद में शामिल हुए छोटे लाल राय के हाथों पराजित हो गए ।
सिंधिया ने बचाई शिवराज सरकार, मगर खुद के रुतबे को लगा डेंट
अररिया जिले की जोकीहाट सीट पर दो भाइयों पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बेटों का एक-दूसरे से मुकाबला था। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से चुनाव लडऩे वाले छोटे भाई मोहम्मद शाहनवाज ने राजद के अपने भाई सरफराज आलम को 17,000 से अधिक मतों से हराया। मायावती की बसपा के टिकट पर गोपालगंज सीट से अपना भाग्य आजमाने वाले लालू प्रसाद के विवादास्पद बहनोई साधु यादव भाजपा के सुभाष सिंह से 36,000 से अधिक मतों से हार गए।
सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को दी अंतरिम जमानत, ठाकरे सरकार पर उठाए सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव के पोते जयवर्धन यादव, जो राजद छोड जदयू में शामिल हो गए थे, को पालीगंज सीट से भाकपा माले के संदीप सौरभ ने हराया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट जीती, लेकिन उनके दामाद देवेंद्र कुमार राजद के सतीश कुमार से मखदुमपुर सीट पर हार गए।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...