Thursday, Mar 30, 2023
-->
sharad-yadav-says-it-ridiculous-to-present-complete-budget-in-name-of-interim-budget

शरद यादव  बोले- अंतरिम बजट के नाम पर पूर्ण बजट पेश करना हास्यास्पद

  • Updated on 2/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जनता दल यू के पूर्व नेता शरद यादव ने अंतरिम बजट के नाम पर मोदी सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश करने को हास्यास्पद बताते हुये कहा है कि शुक्रवार को पेश बजट में किये गये बड़े बड़े वादों के मद्देनजर यह सवाल उठना लाजिमी है कि आगामी मई में मोदी सरकार के सत्ता से हटने के बाद इन वादों को कौन पूरा करेगा। 

IIM, IIT, UGC के बजट पर मोदी सरकार ने चलाई कैंची, शिक्षण संस्थान निराश

यादव ने एक बयान में कहा कि इस बजट प्रस्ताव में कुछ घोषणायें आय व्यय आदि का ध्यान रखे बिना ही कर दी गयीं। इससे साफ है कि यह बजट केवल अगले आम चुनाव को ध्यान में रखकर ही घोषित किया गया है।

बजट से निराश विपक्षी दलों ने EVM मुद्दे पर की अहम बैठक, EC से होगी मुलाकात

उन्होंने कहा कि जनता सरकार की मंशा से बखूबी वाकिफ है। सत्तारूढ़ दल झूठे वादे करने में माहिर है। इसीलिये सरकार ने पांच साल पहले किए गए वादों की पूर्ति का इस बजट में कोई जिक्र नहीं किया है।

बजट में दिल्ली से लगातार सौतेले बर्ताव को लेकर केजरीवाल खफा

यादव ने कहा कि बजट में आम आदमी के लिये कोई लाभप्रद प्रावधान नहीं किये गये हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता अब सत्तारूढ़ भाजपा के जुमलों के झांसे में नहीं आयेगी।

आजम खान से आहत जयाप्रदा बोलीं- मैं अमर सिंह को राखी भी बांध दूं तब भी....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.