Saturday, Sep 30, 2023
-->
share market sensex and nifty gain thursday 31st october

कारोबार के दौरान 40,345 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 293 अंक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के नए रिकॉर्ड स्तर 40,344.99 अंक पर पहुंच गया। बड़ी कंपनियों इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में तेजी के बीच सेंसेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुंचा।  

जानिए 1 नवंबर से बैंको ने बदले यह नियम, 42 करोड़ लोगों पर होगा सीधा असर

इसके पहले शुरुआती कारोबार में मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 263.69 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,315.56 अंक पर चल रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.85 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,915.95 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, येस बैंक और सनफार्मा के शेयर 4.35 प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टेकएम, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर 1.09 प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। 

COAI दूरसंचार क्षेत्र में भ्रामक संकट दिखाकर सरकार को कर रही ब्लैकमेल : Reliance JIO 

रुपया 9 पैसे मजबूत
फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 70.81 प्रति डॉलर पर चल रहा था। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत, अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हुई। हालांकि, कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से रुपये की बढ़त सीमित रही।

बोइंग विमानों के लिए 81.9 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगी एयर इंडिया

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआत में 70.77 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में इसका लाभ कुछ घट गया और यह नौ पैसे की बढ़त के साथ 70.81 प्रति डॉलर पर था। बुधवार को रुपया 70.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.