Sunday, Jun 04, 2023
-->
shares of eight adani group companies closed in losses, some hit ''''lower circuit''''

अडाणी समूह की 8 कंपनियों के शेयर घाटे में बंद, कुछ में लगा 'लोवर सर्किट'

  • Updated on 2/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अडाणी समूह की सूचीबद्ध कुल 10 कंपनियों में से आठ के शेयर बृहस्पतिवार को घाटे में बंद हुए। शेयर बाजार में कमजोर रुझानों के बीच इन कंपनियों के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से गिरावट दर्ज की गई।

विपक्षी दलों ने जयशंकर पर निशाना साधा, गुजरात दंगों पर उनके पिता की टिप्पणियों का किया उल्लेख

बीएसई पर दिन के कारोबार के अंत में अडाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में पांच प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 4.99 प्रतिशत, अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी विल्मर के शेयरों में 3.97 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज में 1.51 प्रतिशत और एसीसी में 0.82 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयरों में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सुप्रीम कोर्ट का शिंदे खेमे को असली शिवसेना मानने वाले चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

समूह की कुछ कंपनियों में दिन के कारोबार के दौरान 'लोवर सर्किट' भी लगा। यानी इनके शेयरों में भारी गिरावट के कारण कारोबार रोकना पड़ा। हालांकि, समूह की दो कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए।

विधि अधिकारी व वकील सफेद बैंड पहनें; इंटर्न काली टाई लगाएं : अदालत

अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.96 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में 0.43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 139.18 अंकों या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,605.80 पर बंद हुआ।

भिवानी हत्याकांड की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस के बीच में आई हरियाणा पुलिस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.