Sunday, Mar 26, 2023
-->
shashank-manohar-sourav-ganguly-icc-cricket-bcci-t20-world-cup-sports-news-sobhnt

शशांक के इस्तीफे के बाद सौरव गांगुली हैं ICC चेयरमैन पद के मजबूत दावेदार

  • Updated on 7/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेशनल क्रिंकेट काउंसिल के चेयरमैन के पद से शशांक मनोहर इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद से नए आईसीसी के चैयरमैन के लिए दौड़ शुरु हो गई है। भारत की तरफ से पूर्व कफ्तान सौरव गांगुली को नाम इसमें सबसे आगे दिखाई दे रहा है।  

भारत और चीन के बीच गलवान जैसी घटना नहीं दोहराने पर बनी सहमति

बोर्ड को सौरव जैसे लीडर की जरूरत
बता दें जल्द ही आईसीसी चेयरमैन पद के लिए चुनाव होने वाला है। जिसे बोर्ड जल्ज ही मंजूरी दे सकता है। कोरोना वायरस की वजह से वैसै ही क्रिकेट को इस समय कई चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बोर्ड को सौरव गांगुली जैसे नेतृत्व की भी जरूरत है। जिसके लिए सौरव भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

मप्र में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 20 कैबिनेट, आठ राज्यमंत्री शामिल

इन लोगों से मिलेगी चुनौती
बता दें सौरव को इस पद के लिए इंग्‍लैंड एवं वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन 72 साल के कोलिन ग्रेव्‍स से चुनौती मिल सकती है। इसके अलावा उनके इस पद के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन, न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बार्कले, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिस नेनजानी भी इस पद को लेकर रुचि दिखा रहे हैं। वह भी उनके लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.