Saturday, Jun 03, 2023
-->
shashi tharoor counterattack on anil vij tweet disha ravi arrested toolkit case pragnt

अनिल विज के ट्वीट पर थरूर का पलटवार, कहा- लोकतंत्र के लिए टूलकिट से ज्यादा खतरनाक हैं ये बयान

  • Updated on 2/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'टूलकिट' केस (Toolkit Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष लगातार कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं बीजेपी (BJP) इस मामले में पलटवार कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि 'देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए।' अनिल विज के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि टूलकिट से ज्यादा लोकतंत्र को ऐसे बयानों से खतरा है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंत्री अनिल विज के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, 'निश्चित रूप से इस तरह के ट्वीट 'टूलकिट' की तुलना में हमारे लोकतंत्र के लिए कहीं अधिक हानिकारक हैं।' उन्होंने पूछा कि क्या दिशा रवि ने रीट्वीट किया?'

टूलकिट मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की दिशा रवि की रिहाई की मांग

अनिल विज ने ट्वीट कर दी कड़ी प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता विज ने ट्वीट किया, 'देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और।' विज ने यह टिप्पणी पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के दो दिन बाद की है। दिशा रवि को सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' कथित रूप से साझा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

Disha Ravi Arrested: BJP सांसद ने दिया अजीबोगरीब तर्क, कहा- अजमल- कसाब भी 21 साल का था

बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि 21 वर्षीय कार्यकर्ता 'टूलकिट गूगल डॉक' की संपादक हैं और दस्तावेज बनाने और उसका प्रसार करने वाली 'मुख्य साजिशकर्ता' हैं। उन्हें साइबर प्रकोष्ठ ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक 'टूल किट' साझा की थी। इस 'टूल किट' में विभिन्न कदमों के बारे में जानकारी दी गई थी जिनमें ट्विटर पर विरोध करना, भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करना शामिल हैं। 

टूलकिट मामला: दिशा रवि के बाद पुलिस की रडार पर कई संदिग्ध, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

लाल किला हिंसा और टूलकिट मामले की जांच तेज
दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के साथ-साथ टूलकिट मामले की जांच भी तेज कर दी है, जिसके चलते बीते रविवार को पहली गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा टूलकिट मामले में शामिल निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी होंगी।

Toolkit case: टूलकिट मामले में निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

5 दिन  की पुलिस रिमांड पर दिशा रवि
मालूम हो कि बीते रविवार को ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में बेंगलुरू की एक 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता और फ्राइडे फॉर फ्यूचर इंडिया अभियान की संस्थापकों में से एक दिशा रवि को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को 5 दिन की दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की हिरासत में भेज दिया है।

टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल के मुताबिक, दिशा ने ही किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट को एडिट किया था और उसे थनबर्ग को भेजा था। दिशा पर आरोप है कि वह देश के खिलाफ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थी। दिशा रवि के अलावा अभी इस मामले में कई अन्य गिरफ्तारियां होनी हैं, जोकि भारत विरोधी साजिश का  एक बड़ा खुलासा कर सकती हैं। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.