Thursday, Mar 30, 2023
-->
shashi-tharoor-troll

ट्विटर पर बुरे फंसे शशि थरूर, भगवान महावीर की जगह कर दी इनकी फोटो शेयर

  • Updated on 3/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भगवान महावीर जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके लोगों को बधाई दी, लेकिन इस दौरान उनसे एक ऐसी गलती हुई, जिसके बाद उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लोगों ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल शशि थरूर बधाई संदेश हैपी महावीर जयंती के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्ध की है। बस फिर क्या यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। 

कई यूजर्स ने इसे भगवान बुद्ध की तस्वीर बताई। इसके बाद थरूर ने अपनी गलती को मानते हुए बताया कि उन्होंने एक मीडिया संस्थान की तस्वीर को शेयर किया था। बता दें कि यह वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सासंद को ट्विटर पर लोगों ने घेरा होगा।

इससे पहले भी थरूर ने कई ट्वीट किए हैं, जिसकी वजह से उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लोगों ने ट्रोल किया है। हालांकि इसके बाद भी वो सोशल मीडिया से जुड़े हैं और लगातार ट्वीट करते रहते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.