Tuesday, May 30, 2023
-->
shatrughan sinha support kangana ranaut sushant singh rajput death case pragnt

कंगना के हेटर्स पर शत्रुघ्न सिन्हा का फूटा गुस्सा, कहा- 'लोग जलते हैं उनसे'

  • Updated on 7/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में फिर से नेपोटिस्म और पक्षपात का मुद्दा छिड़ गया है। इस मुद्दे पर शुरुआत से ही मुखर रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड माफिया को निशाने पर लिया और खुलासा किया कि कैसे ये लोग आउटसाइडर के खिलाफ गैंगअप करके उसका करियर और जिंदगी दोनों बर्बाद कर देते हैं। 

कंगना रनौत ने किए बड़े खुलासे
 कंगना ने हाल ही में कई चौकाने वाले खुलासा किए। इस इंटरव्यू के बाद, सारी इंडस्ट्री अभिनेत्री के खिलाफ हो गई। इस इंडस्ट्री बनाम कंगना वाली स्थिति पर अब मशहूर अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने इंडस्ट्री के हालातों पर चर्चा की और बताया कि कंगना के पीछे लोग क्यों पड़े हैं। 

Exclusive: सुशांत की याद में फंदे पर झूली छात्रा, दुखी पिता ने कहा- बहुत कीमती है जिंदगी

कंगना का किया हमेशा सर्मथन
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह कंगना का हमेशा से समर्थन करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कंगना ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है, वह बिना किसी गॉडफादर के किया है। उन्होंने कहा कि कंगना ने इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है- 'When the going gets tough, the tough get going', इसका मलतब उन्होंने बताया कि कंगना ने मुश्किलों को झेलते हुए और खेलते हुए अपने आप को आगे बढ़ाया है।आगे खुलासा किया कि लोग कंगना के खिलाफ क्यों बोलते हैं।

कंगना से जलते हैं लोग
उनके मुताबिक, 'ज्यादातर लोगों को मैं देखता हूं, वे कंगना के खिलाफ इसलिए बोलते हैं क्योंकि अंदर ही अंदर उन्हें कंगना से बहुत जलन होती है कि हमारे रहमो-करम के बगैर, हमारी मर्जी के बगैर, हमारे ग्रुप में शामिल हुए बगैर, हमारे आशीर्वाद के बगैर, हमारे पुश के बगैर ये लड़की इतना आगे कैसे निकल गयी। इस बात की उनको चिढ़ होती है, जलन होती है।'

Sushant case: कंगना के मनाली वाले घर पर पहुंचा समन, एक्ट्रेस ने मुंबई आने से किया इनकार

फिल्म इंडस्ट्री, किसी के पिता जी की जागीर नहीं है
इस बीच, सुशांत मामले में फैंस ट्विटर पर लगातार बॉलीवुड पर अभिनेता को बॉयकॉट करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बात रखी।उन्होंने कहा, 'हमारे जमाने में ये कॉफी विद अर्जुन भी नहीं था। इस तरह के प्लान्ड ईवेंट नहीं थे। और यही से बहुत सारी बातें निकलती है.. और खड़ी होती है। जिनका भी जिक्र हो रहा है सब तो हैं अपने ही परिवार के। लेकिन किसी की जागीर नहीं है फिल्म इंडस्ट्री, किसी के पिता जी की जागीर नहीं है कि आप कह देंगे इसको नहीं रहना। आप हैं कौन? आपने खुद क्या किया है जीवन में? आप खुद कैसे आए हैं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.