Sunday, Jun 04, 2023
-->
shehnaaz gill comment on siddharth shukla lips anjsnt

सिद्धार्थ के होठों को लेकर शहनाज गिल ने किया ऐसा कमेंट, तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर VIral

  • Updated on 6/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस नए सीजन का आगाज कुछ महीने बाद होने वाला है। ऐसे में एक बार फिर  सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी सुर्खियों में आ गई है। इस जोड़ी को अब भी लोग उतना ही पसंद करते हैं जितना शो में अंदर करते थे।हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे थे लेकिन वो तस्वीर उस वक्त काफी चर्चा में आ गई जब उस पर शहनाज ने कमेंट किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Will social distancing on a football ground mean scoring goals be easier ....🧐

जून 7, 2020 को 12:30पूर्वाह्न PDT बजे को Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) द्वारा साझा की गई पोस्ट

शहनाज ने क्या कमेंट किया

सिद्धार्थ शुक्ला की इस तस्वीर पर शहनाज ने कमेंट करते हुए लिखा कि आज मैं रोक नहीं पा रही खुद को कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है।आज मैं बोलती हूं वॉव तुम्हारी आंखें जानलेवा हैं, तुम्हारे बाल, तुम्हारे गुलाबी होठ, क्या रफ एंड टफ लुक है यार, वाकई तुम एक गरम सिगरेट की तरह हो।शहनाज के इस कमेंट के बाद से ही सिद्धार्थ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good night 💤💝 @shehnaazgill @shehnaazgill.14 #shehnazgillfans💗💗 _. _. _. Follow- @shehnaazgill.14 _. _. #shehnaazians 💖 #cutnessoverload #fevoret #biggboss13

अप्रैल 28, 2020 को 10:05पूर्वाह्न PDT बजे को sehnaz gill (@shehnaazgill.14) द्वारा साझा की गई पोस्ट

'मुझसे शादी करोगे' को लेकर शहनाज ने कहा यह
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' के खत्म होते ही शहनाज और पारस कलर्स (colors) का शो 'मुझसे शादी करोगे' (mujhse Shaadi karoge) में नजर आए थे जोकि बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। इस शो को लेकर एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा था कि मुझसे शादी करोगे करना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

पूरे सीजन में सबसे चुलबुली इमेज बना चुकी शहनाज गिल ने शो के दौरान दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाया। खुद को पूरे शो के दौरान पंजाब की कटरीना कैफ बताती रही हैं। उन्हें वोटिंग के आधार पर तीसरे नंबर पर रखा गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.