नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता के लिए सालों पुरानी दोस्ती तोड़कर अलग हुई शिवसेना (Shiv Sena) लगातार बीजेपी (BJP) पर निशाना साध रही है। इस बार शिवसेना ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए कहा, "देश में राजनैतिक परिदृश्य तेजी से बदला है। खासकर पिछले दो सालों में इसमें बहुत बड़ा बदलाव आया है। 71 फीसदी भूभाग का सत्तासुख भोगनेवाली पार्टी अब महज 40 फीसदी पर सिमट चुकी है।
शिवसेना ने आगे लिखा, "न केवल महाराष्ट्र बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण प्रदेश अब भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं हैं। हरियाणा में भले ही भाजपा ने चुनाव पश्चात गठबंधन का सौदा कर सरकार बचा ली हो पर स्वीकार्यता के मामले में उसे हर मोर्चे पर नाकामयाबी ही हाथ लगी है। इसी कड़ी में अब झटका देने की बारी झारखंड की नजर आ रही है।"
झारखंड: चुनाव प्रचार के दौरान बोले राजनाथ सिंह, कहा- अब हमें राम मंदिर बनाने से कोई नहीं रोक सकता
सत्ता के अहंकार को मिलेगा जोर का झटका झारखंड (Jharkhand) को लिकर पार्टी ने लिखा, "झारखंड की ताजा चुनावी तस्वीर देखकर लगता भी है कि इस बार वहां की जनता भी सत्ता के अहंकार को जोर का झटका, जोर से ही देगी। झारखंड राज्य गठन से आज तक ज्यादातर वहां सत्ता भाजपा या उसके समर्थन से ही रही है। तब भी विकास के मामले में झारखंड हमेशा ‘कुपोषित’ ही बना रहा। इस राज्य में आज तक गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बीमारू स्वास्थ्य सेवाएं, संगठित अपराध और अराजकता का बोलबाला है। वहां के आदिवासी-किसानों के लिए आज भी जल, जंगल और जमीन ही जमीनी मुद्दा हैं।"
शिवसेना के NDA छोड़ने का दिखने लगा असर, बिहार में रामविलास पासवान ने दिए अलग चुनाव लड़ने का संकेत
पीएम और शाह की रैली में नहीं जुटी भीड़ पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक मैदान में कूद पड़े हैं पर मैदान में उन्हें सुनने को भीड़ नहीं जुट रही। अभी पिछले गुरुवार को ही अमित शाह चतरा और गढ़वा गए थे प्रचार करमे लेकिन दुर्भाग्य से वहां उन्हें सुनेन लोग नहीं जुटे। इसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खासी नाराजगी भी जताई, पर शायद यह नाराजगी जताने में वे देरी कर गए हैं।
झारखंड: LJP ने बीजेपी को दिया झटका, 50 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
LJP और AJSU ने दिया BJP को बड़ा झटका गौरतलब है कि पिछला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सत्तारूढ़ बीजेपी अपने सहयोगी एलजेपी (LJP) और आजसू (AJSU Party) के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। लेकिन इस बार दोनों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है।
झारखंड: AJSU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP के साथ सीट बटवारे पर नहीं हुई चर्चा
पांच चरणों में होगा चुनाव बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा सीट पर पांच चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 30 नवम्बर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 दिसम्बर, तीसरा फेज के लिए 12 दिसम्बर, चौथे फेज के लिए 16 दिसम्बर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसम्बर को मतदान किए जाएंगे। वहीं, 23 दिसम्बर को मतगणना होगी।
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत