Tuesday, Jun 06, 2023
-->
shiv-sena-is-accusing-the-opposition-about-drought-in-maharashtra

सूखे पर शिवसेना का NCP अध्यक्ष पर हमला, कहा-राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करे विपक्ष

  • Updated on 5/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल सूखे की मार झेलने वाले महाराष्ट्र(Maharashtra) की स्थानीय पार्टी और बीजेपी (BJP) के सहयोगी दल शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना (Samna) के जरिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) पर सूखे की राजनीति करने का आरोप लगाया है। अपने मुखपत्र में शिवसेना ने बीजेपी का बचाव करते हुए एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष पर निशाना साधा।

सामना में शिवसेना ने कहा कि सूखे पर हर विरोधी सरकार सत्तारूढ़ सरकार के प्रयासों को कम आंकती है। इसलिए विपक्ष की आलोचनाओं पर सरकार को ध्यान नहीं देना चाहिए। बता दें कि शिवसेना ने शरद पवार के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में दौरे करने पर भी सवाल खड़े किए।

बिहार में वोटिंग के दौरान होटल में मिली EVM, भारी हंगामे के बाद चुनाव अधिकारी को नोटिस

शिवसेना ने सामना के जरिए शरद पवार पर साधा निशाना
शिवसेना ने एनसीपी अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि विधानसभा की पूर्व तैयारियों के लिए एनसीपी सूखे से प्रभावित इलाकों में दौरा कर रही है। हालांकि अपने मुखपत्र में उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की। वहीं शिवसेना ने महाराष्ट्र में सूखे की निकट संभवाना देखते हुए आचार सहिंता पर नरम रुख अख्तियार करने के लिए चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि सूखे की संभावना के मद्देनजर किए जाने वाले काम को आचार संहिता का उल्लंघन ना माना जाए। जिसपर चुनाव आयोग ने इस पर हामी भर दी थी।

'50 करोड़ दो, कर दूंगा पीएम मोदी की हत्या' कहते हुए तेज बहादुर का Video वायरल

2016 वाली परिस्थिति बनती आ रही है नजर 
महाराष्ट्र पिछले कई सालों से सूखे की मार झेल रहा है। जिसके चलते वहां के सैकड़ों गांव वीरान हो गए हैं और लोग दूसरी जगह पलायन करने के लिए मजबूर गए हैं। सन् 2016 में महाराष्ट्र में बहुत बड़ा सूखा पड़ा था और कुछ इसी तरह की परिस्थितियां इस साल भी बन रही हैं।  

शिवसेना ने जल सिंचाई घोटाले का लगाया आरोप
शिवसेना ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर सवाल उठाया है कि जब उनके पास सत्ता थी तो उन्होंने पानी और कृषि के बारे में कौन सी स्थाई योजनाएं बनाएं?  शिवसेना ने विपक्ष पर जल सिंचाई के घोटाले के अपने आरोप को मुखपत्र सामना में फिर दोहराया। विपक्ष पर तंज कसते हुए शिवसेना ने सलाह दी है कि विपक्ष इस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की बजाय एकसाथ मिलकर काम करें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.