Sunday, Dec 10, 2023
-->
shiv sena mla pratap sarnaik write letter to pm modi for presence in ayodhya temple trust

अयोध्या मंदिर ट्रस्ट में शिवसेना की मौजूदगी दर्ज कराने को लेकर PM मोदी को लिखा खत

  • Updated on 3/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र से शिवसेना (Shiv Sena) विधायक प्रताप सरनाइक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पार्टी के एक नेता को राम मंदिर ट्रस्ट में सदस्य के तौर पर नियुक्त करने की मांग की है। यह ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर के निर्माण का कार्य देखेगा। 

SBI के जरिए Yes Bank Crisis का बचाव, RBI ड्राफ्ट के ये हैं 10 खास बिंदु

ठाणे के ओवाला-मजीवड़ा सीट से विधायक सरनाइक ने मंदिर के निर्माण के लिए अभियान चलाने में शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के योगदान का भी जिक्र किया। सरनाइक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शनिवार के अयोध्या दौरे से पहले यह मांग रखी। 

Yes Bank Vs No Bank : लंबी कतारों में बदहवास खाताधारक बोले- नहीं निकल रहा पैसा

शुक्रवार को भेजे गए दो पन्नों के पत्र में सरनाइक ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी मंदिर निर्माण के लिए बहुत प्रचार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच फरवरी को लोकसभा में 15 सदस्यीय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी। 

अमर सिंह ने डूबती इकॉनमी के लिए सिर्फ चिदम्बरम को ठहराया जिम्मेदार

इसका संदर्भ देते हुए सरनाइक ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के सदस्यों की नियुक्ति के वक्त राम मंदिर ध्येय के लिए दिए गए शिवसेना के योगदान को बहुत आसानी से भुला दिया गया। 

Yes Bank के वित्तीय संकट को SBI करेगी दूर, बचाव में उतरे रजनीश कुमार

उन्होंने कहा, च्च्अब जब मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, केंद्र सरकार को हजारों शिवसैनिकों और ठाकरे परिवार की सहभागिता को कभी नहीं भूलना चाहिए। इसलिए आपसे अनुरोध है कि किसी राम भक्त शिवसैनिक को मंदिर का न्यासी नामित किया जाए।’’ 

YES बैंक के फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस, ED हुई सक्रिय

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.