Wednesday, May 31, 2023
-->
shiv sena mp sanjay raut raised issue of economy target nirmala sitaraman after kangana rkdsnt

कंगना के बाद संजय राउत ने अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया, साधा सीतारमण पर निशाना

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था (economy) में गिरावट के लिए वह ईश्वर को दोष दे रही हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक आलेख में राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सभी मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन ‘‘गिरती अर्थव्यवस्था’’ और संबंधित मुद्दों पर चर्चा से इनकार कर देते हैं। 

भाजपा विधायक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बलात्कार, धमकी देने का केस दर्ज

सीतारमण ने पिछले महीने कहा था कि अर्थव्यवस्था को कोविड-19 महामारी के कारण नुकसान पहुंचा है, जो एक ‘‘दैवीय आपदा’’ है तथा वर्तमान वित्तीय स्थिति पर दबाव इसके कारण और बढ़ेगा। इसके जवाब में राउत ने लिखा, ‘‘जब भगवान को ही दोषी करार दे दिया जाए तो फिर मुकदमा किस अदालत में चल सकता है? नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन तक, अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री इसके लिए सीधे-सीधे ईश्वर को दोष दे रही हैं। यह हिंदुत्व का अपमान है। यह किस तरह का हिंदुत्व है?’’ 

प्रशांत भूषण का मामला बार काउन्सिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली बार काउन्सिल को भेजा

राउत ने कहा कि मंत्री की टिप्पणियां उस भारत के लिए उपयुक्त नहीं बैठतीं जो अपने आप को उभरती आॢथक महाशक्ति बताता है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के पहले से लडख़ड़ा रही थी। राउत ने कहा, ‘‘वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई और इसकी वजह मानवीय गलती एवं लापरवाह रवैया है।’’ राउत ने लिखा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी और कमजोर अर्थव्यवस्था ईश्वर की इच्छा है तो फिर सरकार और सेना की जरूरत ही क्या है। ईश्वर सब देखेगा।’’ 

कंगना के बचाव में उतरा राष्ट्रीय महिला आयोग, शिवसेना विधायक निशाने पर

 

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.