Thursday, Jun 01, 2023
-->
shiv sena ncp congress release common minimum program cm uddhav thackeray maharashtra

उद्धव सरकार का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी, आम आदमी पर रहेगा जोर

  • Updated on 11/28/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र  में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस ने अपना न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी कर दिय है। इसमें आम जनता की भलाई को लेकर खासा जोर दिया गया है। 

शरद पवार ने महाराष्ट्र की सियासत में खुद को साबित किया असली 'चाणक्य'

न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत किसानों को फौरन राहत दी जाएगी। किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा। साथ ही झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को 500 वर्ग फीट जमीन का भी प्रावधान किया जाएगा। खास बात यह है कि धर्म को किसी प्रकार से आधार नहीं बनाया जाएगा। धर्मनिरपेक्षता पर खासा जोर दिया जाएगा।

गोडसे को देशभक्त बताने पर क्या प्रज्ञा को फिर मन से माफ करेंगे PM मोदी?

साथ ही सरकारी विभागों के खाली पड़े पदों को भी भरा जाएगा, ताकि प्रदेश में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके। साथ ही गरीबों के लिए स्वस्थ बीमा योजना भी जारी की जाएगी। महिला और युवाओं पर जोर दिया जाएगा। 

महाराष्ट्र के मुद्दे पर चिदंबरम ने भी मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेने जा रहे हैं। इसी दौरान शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। कॉमन मीनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) का सरकार खास तौर पर ध्यान देगी। 

प्रशांत भूषण बोले- अमित जी की नीति सदा चली आई, ईमान जाई पर कुर्सी ना जाई!


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.