Sunday, Dec 10, 2023
-->
shiv-sena-objection-to-speculation-about-sharad-pawar-becoming-upa-chairman-prshnt

शरद पवार के UPA अध्यक्ष बनने की अटकलों पर शिवसेना की आपत्ति, कहीं ये बात

  • Updated on 12/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के यूपीए अध्यक्ष बनने पर कई ओर से आपत्ति जाताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगितिशील गठबंधन (UPA) के अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल सोनिया गांधी इस पद से इस्तीफा दे सकती हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसे में चारों ओर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई हैं।

कोटा में 8 घंटे में 9 नवजातों की मौत, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लगाए ये आरोप

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत
वहीं शरद पवार की पार्टी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार सर यूपीए के अध्यक्ष बनते हैं तो हमें खुशी होगी, लेकिन मैं सुना हूं कि उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया है ।अगर आधिकारिक रूप से इस तरह का प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर दिखेगी रामराज और राम मंदिर की झांकी, भव्य मंदिर का मॉडल होगा शामिल

विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत
संजय राउत ने आगे कहा कि, उन्होंने कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी भी करार दिया। कांग्रेस अब कमजोर है इसलिए विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है।

बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं और उनके के पास बहुत अनुभव, देश के मुद्दों का ज्ञान है और वे जनता की नब्ज जानते हैं। उन्होंने कहा, उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है। 

यहां पढ़े बड़ी खबरें....

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.