नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के यूपीए अध्यक्ष बनने पर कई ओर से आपत्ति जाताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगितिशील गठबंधन (UPA) के अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल सोनिया गांधी इस पद से इस्तीफा दे सकती हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसे में चारों ओर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई हैं।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत वहीं शरद पवार की पार्टी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार सर यूपीए के अध्यक्ष बनते हैं तो हमें खुशी होगी, लेकिन मैं सुना हूं कि उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया है ।अगर आधिकारिक रूप से इस तरह का प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
We'll be happy if Pawar sir becomes UPA chairman. But I've heard that he's personally refused it. We will support him if such a proposal comes to the fore officially. Congress is weak now so the opposition needs to come together & strengthen the UPA: Sanjay Raut, Shiv Sena leader pic.twitter.com/3NNHEjCmPu — ANI (@ANI) December 11, 2020
We'll be happy if Pawar sir becomes UPA chairman. But I've heard that he's personally refused it. We will support him if such a proposal comes to the fore officially. Congress is weak now so the opposition needs to come together & strengthen the UPA: Sanjay Raut, Shiv Sena leader pic.twitter.com/3NNHEjCmPu
विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत संजय राउत ने आगे कहा कि, उन्होंने कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी भी करार दिया। कांग्रेस अब कमजोर है इसलिए विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है।
बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं और उनके के पास बहुत अनुभव, देश के मुद्दों का ज्ञान है और वे जनता की नब्ज जानते हैं। उन्होंने कहा, उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है।
यहां पढ़े बड़ी खबरें....
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...