नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की कथित व्हाट्सएप चैट लीक केस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस (Congress) के बाद अब शिवसेना (Shiv Sena) ने इस मामले में बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही शिवसेना ने सवाल किया कि क्या पुलवामा में हमारे जवानों की हत्या एक राजनैतिक षड्यंत्र था।
Love Jihad: असद ने आसू बनकर किया छात्रा का शोषण, मस्जिद में हुआ पर्दाफाश
सामना में BJP पर गंभीर आरोप शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने 40 जवानों की सूली चढ़ाई। बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं कि चुनाव के लिए उन्होंने 40 जवानों का खुन बहाया। अब अर्णब गोस्वामी की चैट लीक होने के बाद बीजेपी पर लगे इन आरोपों को बल मिल सकता है।
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
असली तांडव मचा रही BJP सामना में लिखा, 'यह अच्छा है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश और बिहार में 'तांडव' के निर्माताओं और निर्देशकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अगर भाजपा सैनिकों की शहादत का अपमान करने के लिए अर्णब गोस्वामी के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज करने जा रही है, तो वह एक असली आदमी है।' शिवसेना ने कहा, 'अगर अर्नब गोस्वामी के देशद्रोह की भी चर्चा होती है, तो पुलवामा हमले के शहीदों की आत्माएं शांत हो जाएंगी। स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद की लड़ाई दूसरों द्वारा लड़ी जाती थी, लेकिन यह राष्ट्र का चौथा स्तंभ होगा! सब कुछ किया है, किसे दोष देना है? ! तांडव जारी है, यह जारी रहेगा।'
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत में हालत
उन्होंने लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी अभी एक मजाक है। वे हर दिन नई वेशभूषा लाकर जनता का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जनता के साथ उनकी चाल अच्छी नहीं होती। 'तांडव' नामक एक वेब सीरीज वर्तमान में प्रसारित हो रही है। कहा जाता है कि यह एक ऐसी सीरीज है जो वर्तमान राजनीति की वास्तविकता को दर्शाती है। दिल्ली की राजनीति, विश्वविद्यालय के राजनीतिक उतार-चढ़ाव, इसमें शामिल कुछ विषय हैं, लेकिन सीरीज में हिंदू देवताओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान हैं।'
अर्नब की व्हाट्सएप चैट मामले को लेकर कांग्रेस बोली- संसद में भी उठाएंगे मुद्दा
शिवसेना ने बर्दाश्त नहीं किया हिंदू देवताओं का अपमान सामना में आगे लिखा है, 'भाजपा ने 'तांडव' शुरू किया जिसमें भगवान शंकर और नारद के बीच संवाद में भगवान राम का व्यंग्यात्मक रूप से उल्लेख किया गया था। शिवसेना ने कभी भी हिंदू देवताओं के बारे में कोई अपमानजनक बयान बर्दाश्त नहीं किया है। एम. एफ. हुसैन निश्चित रूप से एक महान चित्रकार थे, लेकिन शिवसेना ने जिस तरह से हिंदू देवताओं की तस्वीरें खींचीं गई, उस पर शिवसेना ने आपत्ति जताई है।'
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना
उन्होंने लिखा, 'विवाद इतना बढ़ गया कि एम.एफ. हुसैन को देश छोड़ना पड़ा। इसलिए, हिंदू देवताओं के अपमान के मुद्दे पर कोई समझौता संभव नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किए गए 'तांडव' में ईमानदारी के प्यार के बारे में कोई संदेह नहीं है। क्योंकि भाजपा, जो 'तांडव' के खिलाफ खड़ी हुई है, वह अर्नब गोस्वामी के बारे में मुंह में नमक भरकर चुप रह गई है, जो भारत माता का अपमान कर रहे हैं?'
कांग्रेस को पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की तलाश, सामने आया इस वरिष्ठ नेता का नाम
कांग्रेस ने की जांच की मांग उन्होंने कहा, 'पाक ने हिंदुस्तानी सैनिकों और उनके शहीदों का उतना अपमान न किया हो जितना कि गोस्वामी ने किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए. एंटनी के साथ, सुशील कुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद और गुलाम नबी आजाद ने भी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जांच करने और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत कार्रवाई की मांग की।'
'तांडव' के मेकर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की टीम
तांडव पर BJP का बवाल बता दें कि वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। कई राजनेता ने भी वेब सीरीज पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। शुरुआत से ही चर्चा में रही इस सीरीज को अब बायकॉट किया जा रह है। अब ये विरोध इस कदर बढ़ गया कि अब सोशल मीडिया पर अमेजन को हिंदू विरोधी बताते हुए बायकॉट किया जा रहा है।
'तांडव' के बाद अब Mirzapur के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, लगाए ये गंभीर आरोप
Amazon Prime के अधिकारियों को भेजा गया Notice बता दें कि 'तांडव' पर आरोप है कि इसमें भगवान शिव जी और भगवान राम का मजाक बनाया गया है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं यूपी सरकार लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रही है। लखनऊ के बाद 'तांडव' के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि तांडव ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंचाया है जिस वजह से वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...