Wednesday, May 31, 2023
-->
shivsena-attack-on-modi-government

पूर्वोत्तर जीत पर शिवसेना का PM मोदी पर हमला, 'राजा उत्सव में मग्न और भूख से जूझ रही जनता'

  • Updated on 3/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बनने जा रही एनडीए की सरकार को लेकर एक बार शिवसेना ने  अपने मुख्य पत्र सामना के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सामना में लिखा है कि त्रिपुरा के लोगों को BJP ने सपने दिखाए, सपना मृग मरीचिका न हो। साथ ही शिवसेना ने कहा कि अच्छे दिन का वादा करके भी अच्छे दिन नहीं आए।

आगे सामना में लिखा गया है कि गरीबी हटाओ का नारा देकर भी नहीं हटी गरीबी। शिवसेना ने कहा कि राजा (मोदी) उत्सव में मग्न हों पर जनता भूख से जूझ रही है। बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के नारे के जरिए देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने की प्रधानमंत्री की घोषणा असफल हो गई है।

पार्टी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा था कि यह प्रकाश में आया है कि नीरव मोदी जनवरी में ही देश से भाग गया था। हालांकि कुछ सप्ताह पहले ही वह (विश्व आर्थिक फोरम के दौरान) दावोस में प्रधानमंत्री के साथ देखा गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.