नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के 17 पूर्व नेता शुक्रवार को कांग्रेस में वापस आ गए जिनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीराजादा मोहम्मद सईद शामिल हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी का मानना है कि ये सभी नेता कांग्रेस छोड़कर नहीं गए थे, ‘‘बल्कि ये दो महीने के अवकाश पर थे और अब लौटे हैं।''
मौजूदा सरकार में व्यापारियों की रीढ़ टूटी, नीतियां बदलें पीएम मोदी : राहुल गांधी
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने से पहले हमारे कई नेता घर वापस आ रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है।'' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही यात्रा ने बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है और जो लोग भी कांग्रेस की सोच और विचारधारा से सहमति रखते हैं वे इस यात्रा से जुड़ना चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में वापसी को लेकर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संपर्क किया है तो वेणुगोपाल ने कहा कि आजाद ने इससे खुद इनकार किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने से पहले ये नेता कांग्रेस में वापस आए हैं तथा आने वाले समय में और लोग भी कांग्रेस में आएंगे।
बिल्कीस बानो मामला : न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने फिर सुनवाई से खुद को अलग किया
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा, ‘‘आजाद की डीएपी में एक बड़ा भूचाल आया है। ये नेता आज वापस कांग्रेस में आए हैं। सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। इन नेताओं की वापसी से जम्मू-कश्मीर में बड़ा बदलाव आएगा।'' तारा चंद और सईद के अलावा डीएपी में पदाधिकारी रहे ठाकुर बलवान सिंह, मोहम्मद मुजफ्फर परे, मोहिंदर भारद्वाज, भूषण डोगरा, विनोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, अम्बरीश मगोत्रा, सुभाष भगत, संतोष मन्हास, बद्रीनाथ शर्मा, वरूण मगोत्रा, अनुराधा शर्मा, विजय तारगोत्रा और चंद्रप्रभा शर्मा ने कांग्रेस में वापसी की है।
कंझावला हादसे की पीड़िता की छवि धूमिल करने के लिए ‘सबूत गढ़ रही' पुलिस और BJP : AAP
कांग्रेस में वापसी करने वाले कुछ नेताओं को डीएपी से हाल ही में निष्कासित किया गया था तो कई नेताओं ने आजाद की पार्टी खुद छोड़ी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद ने गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार जताते हुए कहा, ‘‘हमारी पूरी उम्र कांग्रेस में बीती। हमने जज्बाती होकर और (आजाद से) दोस्ती के चलते गलत कदम उठा लिया था। कांग्रेस छोड़ना हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।''
MCD महापौर चुनाव: उपराज्यपाल ने BJP पार्षद को बनाया पीठासीन अधिकारी, AAP ने किया पलटवार
पीरजादा मोहम्मद सईद ने कहा, ‘‘मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई थी। जज्बात में बह गया था। मैं कांग्रेस छोड़ने के लिए अपनी इस पार्टी और कश्मीर एवं देश के लोगों से माफी मांगता हूं।'' गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और फिर डीएपी की स्थापना की थी। पार्टी गठित होने कुछ हफ्ते बाद ही इसमें कलह शुरू हो गई। पिछले दिनों तारा चंद और कुछ अन्य नेताओं को डीएपी से निष्कासित कर दिया गया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Viral Video: बुजुर्ग दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख आपके भी छूट...
सिंगर केके की हुई थी हार्ट अटैक से मौत, दिल का दौड़ा पड़ने के ये हैं...
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की फिर बढ़ी कीमत, अब इतने रुपये में होगी बिक्री
Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर Kangana ने किया रिएक्ट, किया...
साक्षी की हत्या से पहले साहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- दुनिया चैन से...
अमेरिका में बोले रहुल गांधी- BJP लोगों को ‘धमका' रही, एजेंसियों का...
साक्षी हत्याकांडः साहिल ने 15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू
Nakul Mehta से लेकर Aly Goni तक पहलवानों संग हुई बदसलूकी पर भड़के...
2024 में फिर बन सकती है मोदी सरकार: डा. विजय दर्डा
शिवाजी के राज्याभिषेक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी का...