Thursday, Mar 30, 2023
-->
shopkeepers will get loan: new attempt to recover from the hit of lockdown

दुकानदारों को मिलेगा लोन : लॉकडाउन की मार से उबारने की नई कोशिश, बैंकों की जिम्मेदारी निर्धारित

  • Updated on 3/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। महंगाई और आर्थिक तंगी से त्रस्त दुकानदारों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 20 हजार रुपए का लोन मिलेगा। इसके लिए 45 दिन का विशेष अभियान चलाया गया है। लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

पीएम स्वनिधि योजना का सहारा
सभी बैंकों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत गाजियाबाद जनपद में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को 20 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराने की तैयारी है। कोरोना काल में लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को पूर्व में 10 हजार रुपए का लोन दिया गया था। 

इन्हें मिलेगा 20 हजार का ऋण
जिन्होंने लोन की रकम समय से लौटी दी है, उन्हें जल्द 20 हजार का लोन मिल जाएगा। नगरायुक्त एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना निदेशक महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक दुकानदारों को लाभान्वित करने को 45 दिन का विशेष अभियान छेड़ा गया है। योजना के तहत 20 हजार का लोन जमा किए जाने पर 50 हजार का लोन दिए जाने का प्रावधान है। 

बैंकों को कड़े दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी बैंकों को लोन वितरण में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। छोटी-मोटी कमियों के आधार पर ऋण आवेदन पत्रों को अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। कमियां दूर कर लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराना होगा। सभी बैंकों को 31 मार्च तक आवेदन पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

इन स्थानों पर जमा करें आवेदन
गाजियाबाद नगर निगम के अलावा नगर पालिका परिषद लोनी, खोड़ा-मकनपुर, मुरादनगर एवं मोदीनगर तथा नगर पंचायत डासना, पतला, निवाड़ी इत्यादि में ऋण के लिए आवेदन जमा किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से गाजियाबाद में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाया गया था। 

45 दिन का विशेष अभियान
लॉकडाउन के कारण रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की भी आर्थिक कमर टूट गई थी। वह पुन: रोजगार स्थापित कर सकें, इस मकसद से पीएम स्वनिधि योजना में ऋण वितरण किया जा रहा है।
 

comments

.
.
.
.
.